भारत में होने वाले 2023 क्रिकेट विश्व कप में खेलना चाहते हैं न्यूजीलैंड के रॉस टेलर
इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा था कि इस सीजन की समाप्ति के बाद वह अपने भविष्य का सही आंकलन कर सकेंगे। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित हुआ और टेलर को तरोताजा होने का मौका मिला। अब भविष्य पर टेलर का कहना है कि वह भारत में होने वाले 2023 क्रिकेट विश्व कप तक खेलते रहना चाहते हैं।
2023 क्रिकेट विश्व कप है मेरा लक्ष्य- टेलर
न्यूज एजेंसी Reuters से बातचीत के दौरान 36 साल के टेलर ने कहा कि आपके पास छोटे और बड़े लक्ष्य होते हैं और 2023 क्रिकेट विश्व कप उनके रडार पर है। उन्होंने आगे कहा, "जरूरी नहीं है कि मैं इसमें खेलूंगा, लेकिन निश्चित तौर पर यह मेरा लक्ष्य है। फरवरी-मार्च में विश्व कप होना सही समय था। अब यह अक्टूबर-नवंबर में होगा तो 6-7 महीने अधिक तक मैदान पर बने रहना होगा।"
न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाला खिलाड़ी बनने के करीब हैं टेलर
इस सीजन टेलर के पास न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाला खिलाड़ी बनने का मौका है। पूर्व कप्तान डेनिएल विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 437 इंटरनेशनल मैच (112 टेस्ट, 291 वनडे और 34 टी-20) खेले हैं। टेलर अब तक 433 इंटरनेशनल मैच (101 टेस्ट, 232 वनडे और 100 टी-20) खेल चुके हैं। रिकॉर्ड्स के बारे में टेलर ने कहा, "मेरे मेंटोर मार्टिन क्रो हमेशा कहते हैं कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं।"
चार भागों में रहा है टेलर का वनडे करियर
टेलर ने साल दर साल वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को सुधारा है। 2006 में डेब्यू से लेकर 2011 तक उन्होंने वनडे में 36.80 की औसत के साथ 3,055 रन बनाए। 2011 से लेकर 2015 विश्वकप तक टेलर का औसत 50.70 का रहा। 2015 से 2017 के बीच उन्होंने 61.48 की अदभुत औसत के साथ रन बनाए। 2018 से 2020 के फाइनल फेज़ में उन्होंने 68.46 की औसत के साथ 1,780 रन बनाए हैं।
टेस्ट और वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज हैं टेलर
जनवरी 2020 में रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। 101 मैचों में 7,239 रन बना चुके टेलर ने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) को पीछे छोड़ा था। 232 वनडे में 8,569 रन बना चुके टेलर वनडे में भी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले किवी बल्लेबाज हैं। पिछले साल उन्होंने 40 इंटरनेशनल मैचों में 48.05 की औसत के साथ 1,826 रन बनाए थे।
तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं टेलर
टेलर ने इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के दौरान अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेला था। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो फॉर्मट में 100 मुकाबले खेलने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने थे।