Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम भारत: अय्यर के शतक पर भारी पड़े टेलर, न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

न्यूजीलैंड बनाम भारत: अय्यर के शतक पर भारी पड़े टेलर, न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Feb 05, 2020
03:54 pm

क्या है खबर?

सेडन पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को डेब्यू करने का मौका दिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवरों में मैच जीत लिया।

डेब्यू

शॉ और मयंक ने किया वनडे डेब्यू

रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद वनडे टीम में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल के साथ युवा पृथ्वी शॉ को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। दोनों खिलाड़ियों को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने पहले विकेट के लिए आठ ओवरों में 50 रनों की साझेदारी की। पृथ्वी 21 गेंदों में 20 रन बनाकर तो वहीं मयंक 31 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए।

अय्यर और राहुल

अय्यर और राहुल की बदौलत भारत ने बनाया विशाल स्कोर

29वें ओवर में 156 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा देेने वाली भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी करके मजबूती प्रदान की। अय्यर ने 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। राहुल ने धुंआधार बल्लेबाजी की और 64 गेंदों में 88 रन बनाकर नाबाद रहते हुए भारत को 347 के स्कोर तक पहुंचाया।

शुरुआत

न्यूजीलैंड ने की सजग शुरुआत

348 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने काफी सजग शुरुआत की। ओपनर मार्टिन गुप्टिल (32) ने हेनरी निकल्स के साथ पहले विकेट के लिए 15.4 ओवरों में 85 रनों की साझेदारी की। हालांकि, भारत ने 24 रनों के भीतर गुप्टिल और नए बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल के विकेट लेकर मैच में वापसी की। इसके बाद निकल्स (78) ने रनआउट होने से पहले रॉस टेलर के साथ 62 रनों की साझेदारी की।

जीत

टेलर और लाथम की बल्लेबाजी ने जिताया न्यूजीलैंड को मुकाबला

29वें ओवर में 171 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने वाली न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम ने 48 गेंदों में 69 रनों की तेज पारी खेली। लाथम ने चौथे विकेट के लिए टेलर के साथ 79 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी करते हुए मुकाबला भारत के हाथ से निकाल दिया। टेलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 21वां शतक लगाया और नाबाद 109 रनों की पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को जीत दिलाई।

गेंदबाजी

कुलदीप और ठाकुर की खूब हुई धुनाई

भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए, लेकिन वह सबसे ज़्यादा महंगेे भी साबित हुए। कुलदीप के 10 ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 84 रन कूटे। चौथा टी-20 सुपर ओवर में पहुंचाने वालेे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी नौ ओवरों में ही 80 रन लुटा दिए। मैच के सबसे महंगे गेंदबाज की बात करें तो न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने 10 ओवर में एक मेडन के बावजूद 85 रन लुटाए।