रूनी को भरोसा केन तोड़ेंगे उनका इंटरनेशनल रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल दाग चुके वेन रूनी का मानना है, कि उनके रिकॉर्ड को मौजूदा कप्तान हैरी केन तोड़ सकते हैं।
रूनी ने इंग्लैंड के लिए 53 इंटरनेशनल गोल दागे हैं, और उनको लगता है कि टॉटेन्हम स्टार केन उनका रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखते हैं।
बीती रात रूनी ने संन्यास से वापस आकर इंग्लैंड के लिए यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ अपना विदाई मैच खेला जिसमें इंग्लैंड को 3-0 से जीत मिली है।
हैरी केन
प्रीमियर लीग के बादशाह हैं केन
प्रीमियर लीग में केन टॉटेन्हम हॉटस्पर के लिए खेलते हैं,और उनके लिए 119 गोल दाग चुके हैं।
टॉटेन्हम के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने के मामले में केन 5वें नंबर पर हैं।
केन ने 2015-16 और 2016-17 में लगातार 2 बार प्रीमियर लीग का गोल्डेन बूट अवार्ड जीता था।
केन को 6 बार प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है, जो कि एक रिकार्ड है जिसे वो लिवरपूल लेजेंड स्टीवन जेरार्ड के साथ शेयर कर रहे हैं।
फीफा विश्व कप
इंग्लैंड को विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंचाया
इसी साल रूस में खेले गए फीफा विश्व कप में केन इंग्लिश टीम के कप्तान थे, और उन्होंने अपनी टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था।
केन ने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 1 हैट्रिक की बदौलत कुल 6 गोल दागे थे, जिसमें 3 पेनल्टी गोल भी शामिल हैं।
इस प्रदर्शन के लिए केन को गोल्डेन बूट अवार्ड भी मिला था।
इंग्लैंड के लिए केन अब तक 34 मैचों में 19 गोल दाग चुके हैं।
रियल मैड्रिड
दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं केन
केन का दाहिना पैर ज्यादा मजबूत है, और वो अपने ज्यादातर गोल दाहिने पैर से दागते हैं।
पिछले सीजन से ही यूरोप के टॉप क्लब्स केन को अपने साथ जोड़ने के लिए बेकरार हैं।
दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में केन चौथे नंबर पर आंके जाते हैं।
रियल मैड्रिड ने पिछले सीजन उन्हें खरीदने की काफी कोशिश की थी, और वे नेमार के वर्ल्ड रिकॉर्ड ट्रांसफर को भी पीछे छोड़ने को तैयार थे।
रूनी
एक दिन मैं केन को अवार्ड दूंगा- रूनी
बीती रात केन ने रूनी को उनके अदभुत करियर की विदाई पर अवार्ड देकर सम्मानित किया।
इस पर रूनी का कहना है- "मैं भविष्य में केन को अवार्ड दूंगा। मैंने केन को इसलिए मुझे अवार्ड देने को कहा क्योंकि मुझे लगता है वो मेरा रिकॉर्ड तोड़ेंगे।"
"वेंबली स्टेडियम में एक बार फिर अपने दर्शकों के सामने आना मेरे लिए सुखद रहा और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा। यह मेरे लिए कभी ना भूलने वाला सफर है।"
ट्विटर पोस्ट
केन ने दी रूनी को बधाई
A great end to @WayneRooney's @England career. Lots of money raised for charity and a solid win. A good night. 👌 #England #ThreeLions #ENGUSA pic.twitter.com/9m3HAKHVgU
— Harry Kane (@HKane) November 15, 2018