चैंपियन्स लीग: रोनाल्डो की हैट्रिक से अगले राउंड में पहुंचा युवेंटस, सिटी की भी रिकॉर्ड जीत
बीती रात खेले गए चैंपियन्स लीग के राउंड ऑफ 16 सेकेंड लेग में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की हैट्रिक की बदौलत युवेंटस ने एटलेटिको मैड्रिड को 3-0 से हरा दिया। पहला लेग एटलेटिको ने 2-0 से जीता था और इस प्रकार युवेंटस ने 3-2 के एग्रीगेट स्कोर के साथ एटलेटिको को नॉकाआउट कर दिया। दूसरी ओर मैनचेस्टर सिटी ने सेकेंड लेग में शाल्के को 7-0 की शर्मनाक हार दी। पहले लेग में भी सिटी ने 3-2 से जीत हासिल की थी।
अहम मौके पर रोनाल्डो का ऐतिहासिक प्रदर्शन
अवे लेग में युवेंटस को 2-0 की हार मिली थी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। हालांकि, होम लेग में रोनाल्डो ने प्रण ले रखा था कि वह अपनी टीम को अगले राउंड में पहुंचाएंगे। पहले हाफ मेें ही रोनाल्डो ने एक गोल दागकर यह दिखा भी दिया था। दूसरे हाफ में रोनाल्डो ने दो और गोल दागकर अपनी टीम को अगले राउंड में पहुंचा दिया और चैंपियन्स लीग में एक और ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।
रोनाल्डो ने की मेसी के रिकॉर्ड की बराबरी
रोनाल्डो ने बीती रात एटलेटिको के खिलाफ मुकाबले के दौरान चैंपियन्स लीग का आठवां हैट्रिक जमाया। इसके साथ ही रोनाल्डो ने मेसी द्वारा चैंपियन्स लीग में लगाए गए रिकॉर्ड आठ हैट्रिक की बराबरी भी कर ली है। रोनाल्डो ने अब तक चैंपियन्स लीग के 77 नॉकआउट मुकाबले खेले हैं और जिनमें वह 75 गोल में शामिल रहे हैं। इन 77 नॉकआउट मुकाबलों में रोनाल्डो ने 61 गोल और 14 असिस्ट किए हैं।
सिटी ने हासिल की रिकॉर्ड जीत
मैनचेस्टर सिटी ने शाल्के को होम लेग में 7-0 से हराया और मुकाबले को 10-2 के एग्रीगेट स्कोर के साथ जीता। यह चैंपियन्स लीग के नॉकआउट स्टेज में किसी भी इंग्लिश साइड की सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा शाल्के की हार किसी भी जर्मन साइड की चैंपियन्स लीग इतिहास की सबसे बड़ी हार है। सिटी के लिए इस मुकाबले में कुल छह खिलाड़ियों ने गोल दागे जिसमें सर्जियो अगुएरो ने दो गोल दागे थे।
सिटी के खिलाड़ियो का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
मार्च 2012 में फ्रैंक रिबेरी के बाद चैंपियन्स लीग के एक मुकाबले में तीन असिस्ट करने वाले लेरॉय साने पहले खिलाड़ी हैं। एतिहास में स्टार्ट किए पिछले चार मैचों में रहीम स्टर्लिंग ने छह गोल और तीन असिस्ट किए हैं। सर्जियो अगुएरो ने जर्मन क्लबों के खिलाफ खेले अपने पिछले सात चैंपियन्स लीग मुकाबलों में 11 गोल दागे हैं। लेरॉय साने ने सीनियर क्लब लेवल पर अपने 50 गोल पूरे कर लिए हैं।