फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकेंगे रोहित
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से अपनी चोट को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा घोषित भारतीय टीम में रोहित को जगह नहीं मिली, लेकिन रोहित मुंबई इंडियंस (MI) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे हैं।
अब खबर आ रही है कि बिना फिटनेस टेस्ट पास किए रोहित भारतीय टीम के साथ नहीं जा सकेंगे।
बयान
फिटनेस टेस्ट पास किए बिना ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते रोहित- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल द्वारा किए गए फिटनेस टेस्ट को पास किए बिना रोहित ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते हैं।
सूत्र ने आगे कहा, "पटेल और नेशनल क्रिकेट अकादमी जब तक रोहित को फिट घोषित नहीं करेंगे तब तक वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते हैं।"
इससे पहले आशंका व्यक्त की जा रही थी कि रोहित भारतीय टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
टेस्ट सीरीज
टेस्ट सीरीज के लिए रोहित को फिट देखना चाहेगी BCCI
हाल ही में आई तमाम रिपोर्ट्स में बताया गया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मिस कर सकते हैं।
जनवरी के पहले सप्ताह में कोहली पिता बनने वाले हैं और इसी कारण वह दौरे के बीच में ही भारत आ सकते हैं।
ऐसे में BCCI उम्मीद करेगी कि रोहित टेस्ट सीरीज तक पूरी तरह फिट रहें ताकि कोहली की अनुपस्थिति में टीम के पास एक क्वालिटी बल्लेबाज मौजूद रहे।
चोट
रोहित को चोट को लेकर बनी हुई है अजीब स्थिति
26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टीम में रोहित को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया था।
हालांकि, आधे घंटे बाद ही MI ने रोहित का प्रैक्टिस करने का वीडियो पोस्ट कर दिया।
इसके बाद रोहित ने लगातार दो मैच भी खेले और दिखाना चाहा कि वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं।
अब भी फिटनेस टेस्ट की बात चलने पर मामला दूसरी तरफ ही जाता दिख रहा है।
IPL 2020
मंगलवार को IPL फाइनल में उतरेंगे रोहित
मंगलवार को रोहित की टीम IPL फाइनल में उतरेगी और उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा।
MI लगातार दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगी तो वहीं पहली बार फाइनल में पहुंची DC अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी।
फाइनल मुकाबले के बाद 12 नवंबर को भारतीय टीम सिडनी के लिए निकल सकती है और 13 नवंबर से ही टीम वहां पर अभ्यास भी शुरु कर सकती है।
रोहित की फिटनेस टेस्ट कब होगी यह फिलहाल किसी को नहीं पता है।
शेड्यूल
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
वनडे सीरीज का कार्यक्रम:
पहला वनडे: 27 नवंबर (सिडनी)
दूसरा वनडे: 29 नवंबर (सिडनी)
तीसरा वनडे: 02 दिसंबर (कैनबेरा)
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टी-20: 04 दिसंबर (कैनबेरा)
दूसरा टी-20: 06 दिसंबर (सिडनी)
तीसरा टी-20: 08 दिसंबर (सिडनी)
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टेस्ट: 17 से 21 दिसंबर (डे-नाइट) (एडिलेड)
दूसरा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर (मेलबर्न)
तीसरा टेस्ट: 7 से 11 जनवरी (सिडनी)
चौथा टेस्ट: 15 से 19 जनवरी (ब्रिस्बेन)