रोहित को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में मौका मिलना चाहिए: गांगुली
2013 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत करने वाले रोहित ने अपने पहले टेस्ट मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 177 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि उसके बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन रोहित की वर्तमान फॉर्म को देखते हुए सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में मौका मिलना चाहिए। टेस्ट में रोहित के नाम 3 शतक हैं।
सौरव गांगुली ने रोहित की जमकर तारीफ की
सौरव गांगुली ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा- रोहित शर्मा ने वक्त के साथ अपने खेल में काफी बदलाव किया है। एक बल्लेबाज़ के रूप में उनके आत्मविश्वास में भी इज़ाफा हुआ है। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है और अब समय आ गया है कि उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका मिलना चाहिए। रोहित ने अबतक खेले 25 टेस्ट में 39.97 की औसत से 1479 रन बनाए हैं।
एक नज़र रोहित के टेस्ट करियर पर....
रोहित ने अबतक 25 टेस्ट में 39.97 की औसत से 1479 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि रोहित ने इस बीच वनडे और टी-20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके बाद से टेस्ट टीम में उनकी वापसी की चर्चा हो रही है।
रोहित का हालिया प्रदर्शन
इस साल रोहित ने वनडे और टी-20 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रोहित ने अपनी दमदार कप्तानी से भारत को एशिया कप का खिताब दिलाया। एशिया कप में रोहित ने 5 मैचों में लगभग 106 की औसत से 317 रन बनायें थे। रोहित ने इस साल कुल 15 वनडे मैचों में लगभग 73 की औसत से 793 रन बनायें हैं जिसमें 4 शतक शामिल हैं। टी-20 में भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में उपयोगी साबित हो सकते हैं रोहित
रोहित शर्मा के इन्हीं शानदार प्रदर्शन के बाद से इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि रोहित को ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाना चाहिए। सीमित ओवर की क्रिकेट में रोहित शर्मा ने पहले ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए हैं और अगर उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिलता है, तो टीम टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। वनडे में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 28 मैचों में 1593 रन बनाएं हैं।