
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित को कप्तान देखना चाहते हैं इरफान पठान
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से भारत लौट आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस खबर की पुष्टि की है।
वहीं IPL में हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे रोहित को वनडे और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है, जबकि उनका चयन टेस्ट सीरीज में कर लिया गया है।
ऐसे में इरफान पठान का मानना है कि विराट की गैरमौजूदगी में रोहित को टीम की कमान संभालनी चाहिए।
बयान
कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित हों टीम के कप्तान- पठान
नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम में उपकप्तान अजिंक्या रहाणे उपस्थित होंगे, जो कि अनुभवी हैं। ऐसे में टीम की अगुवाई रहाणे करते हुए नजर आ सकते हैं।
वहीं इरफान पठान कुछ अलग राय रखते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पूर्व गेंदबाज पठान ने कहा, "रहाणे के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन रोहित को कप्तानी करनी चाहिए। उन्होंने कप्तानी में खुद को साबित किया है और उनके पास पर्याप्त अनुभव है।"
ओपनर
बतौर ओपनर रोहित की भूमिका अहम- पठान
पठान ने आगे कहा कि एक ओपनर के रूप में उनकी भूमिका समान रूप से महत्वपूर्ण होगी और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे आप ऑस्ट्रेलिया में शामिल करना चाहते हो।
उन्होंने कहा, "मुझे 2008 में हुई वनडे सीरीज याद है, जब वह नये थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर रोहित ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। विदेश में खेलना हमेशा एक कठिन चुनौती होती है, लेकिन जब रोहित फॉर्म में होते हैं तो ये बातें मायने नहीं रखती।"
कप्तानी के आंकड़े
लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी में बेमिसाल रहे हैं रोहित
रोहित वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान हैं और कोहली की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालते रहे हैं।
उनकी कप्तानी में भारत ने निदहास ट्रॉफी और एशिया कप भी जीता है। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रोहित, MI को चार बार खिताब जितवा चुके हैं।
इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। जबकि दूसरी तरफ अजिंक्या रहाणे दो टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं।
जानकारी
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। आगामी 27 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके बाद टी-20 सीरीज और अंत में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
टेस्ट सीरीज की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अश्विन और मोहम्मद सिराज।