Page Loader
रोहित शर्मा ने तोड़ा बतौर कप्तान 100वें मैच में हार का सिलसिला, इस क्लब में शामिल
रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रोहित शर्मा ने तोड़ा बतौर कप्तान 100वें मैच में हार का सिलसिला, इस क्लब में शामिल

Oct 29, 2023
09:32 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100 रन से हराया। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 129 पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा का बतौर कप्तान यह 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। उन्होंने 100वें मैच में भारतीय कप्तानों की हार के सिलसिले को तोड़ दिया है।

आंकड़े

100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन

1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को हराया था। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन न्यूजीलैंड के खिलाफ 100वां मैच नहीं जीत सके थे। सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को मात दी थी। इसके बाद राहुल द्रविड़ को इंग्लैंड, महेंद्र सिंह धोनी को श्रीलंका और विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100वें मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

प्रदर्शन

रोहित का बतौर कप्तान प्रदर्शन

रोहित ने बतौर कप्तान 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 5 जीते हैं। 2 में टीम को हार और 2 ड्रॉ रहे हैं। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 40 वनडे खेले हैं। इसमें से टीम को 30 में जीत, 9 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा। रोहित की कप्तानी में भारत ने 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 39 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है।