बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने जीती अपनी पहली टेस्ट सीरीज, जानिए उनकी कप्तानी के आंकड़े
क्या है खबर?
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की।
भारत ने बेंगलुरु में हुए डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ आसान जीत हासिल की।
रोहित ने भारत के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती है।
विशेष रूप से रोहित के तीनों प्रारूपों में कार्यभार संभालने के बाद से भारत ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हारा है।
उनकी कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
क्लीन स्वीप
रोहित की कप्तानी में क्लीन स्वीप का सिलसिला जारी
17 नवंबर, 2021 से भारत ने रोहित के नेतृत्व में 14 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं। भारत ने रोहित के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद प्रत्येक प्रारूप की पहली सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
रोहित की कप्तानी में पहले टी-20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
पहली वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को भी क्लीन स्वीप (3-0) किया।
इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।
प्रदर्शन
रोहित की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन
रोहित अब तक 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं, जिसमें 37 में टीम जीती है जबकि छह में उन्हें हार मिली है।
मार्च 2018 में रोहित की कप्तानी में भारत ने बांग्लादेश को चार विकेट से हराकर निदहास ट्रॉफी (त्रिकोणीय सीरीज) जीती थी।
कुछ महीने बाद भारत ने रोहित के नेतृत्व में एशिया कप जीता।
और अब उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती है।
आंकड़े
बतौर कप्तान बल्लेबाजी में प्रदर्शन
रोहित ने वनडे और टी-20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। पिछले दो सालों में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपना दबदबा कायम रखा है। उनके पास सभी प्रारूपों में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।
कप्तान के तौर पर रोहित ने 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43.53 की औसत से 1,698 रन बनाए हैं।
ये रन उन्होंने 120.68 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस बीच चार शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
जानकारी
वनडे में भी रोहित रहे हैं सफल कप्तान
रोहित का वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करते हुए शानदार रिकॉर्ड रहा है। उनकी अगुवाई में भारत ने अब तक 13 में से 11 वनडे जीते हैं और दो हारे हैं। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान रोहित का जीत प्रतिशत 85.71
रोहित ने अब तक 28 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है जिसमें 24 में भारत को जीत मिली है। इसके अलावा केवल चार मैचों में ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीत प्रतिशत 85.71 का है। वह तीनों प्रारूप खेलने वाले देशों में सबसे बेहतरीन जीत प्रतिशत रखने वाले कप्तान हैं। रोहित के बाद केवल पूर्व अफगानिस्तानी खिलाड़ी असगर अफगान (81.73) का ही जीत प्रतिशत 80 या उससे अधिक का है।