Page Loader
डे-नाइट टेस्ट: भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
तस्वीर- Twitter/BCCI

डे-नाइट टेस्ट: भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 14, 2022
05:47 pm

क्या है खबर?

भारत ने बेंगलुरु में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने टी-20 के बाद टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है। भारत ने मैच के दूसरे दिन ही श्रीलंका के सामने 447 रनों का लक्ष्य रख दिया था। दिमुथ करुणारत्ने (107) की शानदार पारी के बावजूद श्रीलंका 208 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह भारत को मिली जीत

भारत ने पहली पारी में केवल 252 रन बनाए थे जिसमें श्रेयस अय्यर (92) ने सर्वाधिक योगदान दिया था। जवाब में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेते हुए श्रीलंका की पहली पारी 109 पर समेट दी थी। दूसरी पारी भारत ने 303/9 के स्कोर पर घोषित की थी जिसमें अय्यर और ऋषभ पंत के अर्धशतक शामिल थे। 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के लिए करुणारत्ने (107) के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल सका।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

मैच के पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे थे जो डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन गिरने वाले सबसे अधिक विकेट हो गए हैं। इससे पहले 2017 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन 13 विकेट गिरे थे।

रविचंद्रन अश्विन

आठवें सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन

पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में अश्विन ने धनंजय डिसिल्वा को हनुमा विहारी के हाथों कैच आउट करवाया। यह उनके टेस्ट करियर का 440वां विकेट साबित हुआ। अश्विन ने इस मैच में छह विकेट लिए। टेस्ट विकेटों के मामले में अश्विन से आगे मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), जेम्स एंडरसन (640), अनिल कुंबले (619), ग्लेन मैक्ग्राथ (563), स्टुअर्ट ब्रॉड (537) और कर्टनी वाल्श (519) हैं।

ऋषभ पंत

सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बने पंत

ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया और भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 1982 में कराची में 30 गेंदों में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। भारत में टेस्ट में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। भारत में सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक शाहिद अफरीदी (26 गेंद) ने लगाया है।

जानकारी

पहली बार भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीती लगातार चार घरेलू टेस्ट सीरीज

यह पहला मौका है जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार चौथी घरेलू टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले 1986 से 1994 के बीच भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन सीरीज जीती थी।

श्रेयस अय्यर

डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने अय्यर

पहली पारी में 92 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 67 रन बनाए। वह डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं। केवल ऑस्ट्रेलिया के मॉर्नश लाबूशेन इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया है।

दिमुथ करुणारत्ने

करुणारत्ने ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

दूसरी पारी में शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बावजूद श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने साहसिक बल्लेबाजी की और 174 गेंदों में 107 रन बनाए। वह श्रीलंका के लिए दूसरे सर्वाधिक 14 टेस्ट शतक लगाने वाले ओपनर बन गए हैं। अब उनसे अधिक शतक ओपनर के तौर पर केवल मर्वन अटापट्टू (16) ने ही लगाए हैं। डे-नाइट टेस्ट में वह एक से अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी बने हैं।