Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, बुमराह करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट
एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, बुमराह करेंगे कप्तानी

इंग्लैंड बनाम भारत: एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा, बुमराह करेंगे कप्तानी- रिपोर्ट

Jun 29, 2022
05:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को 01 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ) खेलना है, जिससे ठीक पहले मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में कोरोना की चपेट में आने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे।

रिपोर्ट

बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे

ANI ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) से बाहर होंगे और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। टीम मीटिंग से यह जानकारी सामने आई है।" बुमराह पूर्व दिग्गज कपिल देव के बाद 35 सालों में दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज होंगे जो भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे। बता दें हाल ही लीसेस्टरशायर के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में रोहित के चले जाने के बाद बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी।

कवर

भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं मयंक अग्रवाल

रोहित बीते शनिवार को हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में पॉजिटिव पाए गए थे और तब से आइसोलेशन में हैं। वह उस समय लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय वार्मअप मैच खेल रहे थे। वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। BCCI ने रोहित के कवर के तौर पर मयंक अग्रवाल को भारत से इंग्लैंड बुला लिया था। ऐसे में मयंक और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत करती हुई नजर आ सकती है।

लेखा-जोखा

टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

पिछले साल जुलाई में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, लेकिन भारतीय दल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आखिरी टेस्ट नहीं खेला जा सका था। भारतीय टीम इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अगर भारतीय टीम आखिरी टेस्ट जीतने में या फिर ड्रॉ कराने में सफल होती है, तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी।

क्या आप जानते हैं?

न्यूजबाइट्स प्लस

पिछले साल जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था, उस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम के कप्तान थे। दूसरी तरफ जो रूट इंग्लिश टीम की अगुवाई कर रहे थे। अब ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान हैं।