विश्व कप हार के बाद संन्यास लेना चाहते थे रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान ने किया खुलासा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए वनडे विश्व कप 2023 में उपविजेता रही थी। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत को हराते हुए खिताब जीता था। अब भारतीय दिग्गज रोहित ने खुलासा किया है कि वह इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद बेहद निराश थे और तब क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच रहे थे। आइए जानते हैं उन्होंने क्या दिलचस्प बात की है।
बयान
विश्व कप के फाइनल में हार के बाद निराश थे रोहित शर्मा
मास्टर्स यूनियन के एक समारोह में रोहित ने कहा, "2023 विश्व कप फाइनल के बाद मैं पूरी तरह से परेशान था और मुझे लगा कि मैं अब यह खेल और नहीं खेलना चाहता क्योंकि इसने मुझसे सब कुछ छीन लिया था और मुझे लगा कि मेरे पास अब कुछ नहीं बचा है।" उन्होंने आगे कहा, "धीरे-धीरे मैंने अपना रास्ता वापस पाया, ऊर्जा वापस पाई और खुद को मैदान पर फिर से सक्रिय किया।"
बयान
मैंने विश्व कप के लिए अपना सब कुछ झौंक दिया था- रोहित शर्मा
रोहित ने कहा कि उन्होंने विश्व कप की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस बारे में उन्होंने आगे कहा, "हर कोई बहुत निराश था, और हमें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि क्या हुआ। यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत मुश्किल समय था क्योंकि मैंने उस विश्व कप में सब कुछ लगा दिया था, सिर्फ 2-3 महीने पहले नहीं, बल्कि 2022 में जब से मैंने कप्तानी संभाली थी।"
प्रदर्शन
बल्ले से जोरदार रहा था रोहित का प्रदर्शन
रोहित ने इस विश्व कप में भारत के लिए सभी 11 मुकाबले खेले और इसकी 11 पारियों में 54.27 की उम्दा औसत और 125.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 597 रन बनाने में कामयाब रहे थे। उन्होंने इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे। भारतीय कप्तान का इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा था। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 66 चौके और 31 छक्के लगाए थे।
खिताब
विश्व कप के बाद रोहित की कप्तानी में भारत ने जीते ICC खिताब
वनडे विश्व कप के बाद अगले 2 सालों में रोहित ने 2 ICC खिताब जीते। उनकी कप्तानी में भारत ने 2024 का टी-20 विश्व कप जीता, वहीं उसके बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता। बता दें कि रोहित अब फिलहाल सिर्फ वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं। वह टी-20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इस साल की शुरुआत में, रोहित ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।