रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से नहीं लेंगे संन्यास, खुद बताया क्यों नहीं खेले सिडनी टेस्ट मैच
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के सिडनी टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले।
इसके बाद उनके संन्यास लेने की खबरें सामने आईं। इसके अलावा ये भी दावा किया गया कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है।
अब इन सभी बातों का खुद रोहित ने जवाब दिया है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। आइए उनपर नजर डालते हैं।
संन्यास
संन्यास को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित से जब संन्यास को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, "बाहर लैपटॉप, कलम और कागज के साथ बैठे लोग यह निर्णय नहीं लेंगे कि मैं कब संन्यास लूंगा या नहीं लूंगा। यह मेरा निर्णय है। मेरा बल्ला नहीं चल रहा था, इसी कारण मैंने खुद इस टेस्ट मैच में ना खेलने का फैसला लिया। मैंने कोच और मुख्य चयनकर्ता को इस बारे में बताया।उन्होंने मेरे फैसले का सम्मान किया। मैं हमेशा अपनी टीम को आगे रखता हूं।"
बयान
रोहित ने कहा, "मैं कहीं नहीं जा रहा हूं"
रोहित का इंटरव्यू ले रहे जतिन सप्रू रोहित को धन्यवाद दे रहे थे। इसका जवाब देते हुए मजाक में रोहित ने कहा, "अरे भाई मैं किधर जा नहीं जा रहा हूं, यहीं हूं।"
उन्होंने कहा, "जीवन हर दिन बदलता है और मुझे पूरा विश्वास है कि चीजें बदलेंगी। ऐसा नहीं है कि आज बल्ला नहीं चला तो कभी नहीं चलेगा। मैं समझदार आदमी हूं, 2 बच्चों का बाप हूं, मेरे पास दिमाग है, मैं जानता हूं कब क्या करना है।"
कप्तान
भविष्य के कप्तान को लेकर क्या बोले रोहित?
रोहित से जब भविष्य के कप्तान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कप्तान कौन होगा यह कहना मुश्किल है। बहुत लड़के हैं। मैं चाहता हूं कि वे पहले क्रिकेट का महत्व समझें। वे नए लड़के हैं। उन्हें ज़िम्मेदारी दी जानी चाहिए। उन्हें इसे अर्जित करना होगा। उन्हें अगले कुछ सालों तक कड़ी मेहनत वाली क्रिकेट खेलने दीजिए। मैं कप्तान हूं। बुमराह है। विराट पहले यहां थे। धोनी उनसे पहले थे। हर किसी ने इसे अर्जित किया है।"
बल्ला
इस सीरीज में बेहद खराब रहा रोहित का प्रदर्शन
रोहित के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 बेहद खराब रही। सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोहित नहीं खेले थे।
इसके बाद वे 3 टेस्ट की 5 पारियों में 6.20 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 31 रन बनाने में कामयाब रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर केवल 10 रन रहा।
टीम को मेलबर्न और सिडनी में बड़ी हार भी मिली। उनसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज आकाश दीप के बल्ले से निकले। उन्होंने 2 टेस्ट में 12.66 की औसत से 38 रन बनाए।
करियर
कैसा रहा है रोहित का टेस्ट करियर?
टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने अब तक 67 मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।
इस प्रारूप में 212 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन (1,147) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।