अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टिम साउथी के सामने रोहित शर्मा करते हैं संघर्ष, जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पुणे में खेले जा रहे इस मुकाबले में वह 9 गेंदों पर खाता खोले बिना आउट हुए। टिम साउथी ने उन्हें पवेलियन भेजा। साउथी के खिलाफ रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सालों से संघर्ष करते आए हैं। ऐसे में आइए दोनों के बीच के आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
साउथी के खिलाफ ऐसे होती है रोहित को परेशानी
रोहित को साउथी ने वैसे ही आउट किया जैसे वह काफी दिनों से करते आ रहे हैं। गेंद उनके बल्ले के पास से निकलकर उनके ऑफ स्टंप के ऊपर जा लगी। रोहित को उनकी गेंद समझ ही नहीं आई। भारतीय कप्तान के पैर साउथी की अंदर आने वाली गेंद हो या फिर बाहर जाने वाली गेंद दोनों पर चलते ही नहीं हैं। इसी कारण उन्हें परेशानी होती है। पहले टेस्ट में भी साउथी ने ही उन्हें आउट किया था।
टेस्ट क्रिकेट में कैसे हैं दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े?
साउथी ने रोहित को सिर्फ इस सीरीज में ही परेशान नहीं किया है। वह 14 बार उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भी उन्हें 14 बार आउट किया है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रोहित को साउथी ने 8 पारियों में 4 बार आउट किया है। साउथी की 126 गेंदों का रोहित ने सामना किया है और 12.75 की औसत से सिर्फ 51 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में रोहित को 6 बार आउट कर चुके हैं साउथी
वनडे क्रिकेट में साउथी ने 15 पारियों में रोहित को 6 बार आउट किया है। वनडे में इस स्टार बल्लेबाज की औसत साउथी के खिलाफ सिर्फ 19.16 की रही है। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज (7) एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारतीय कप्तान को इस प्रारूप में सबसे अधिक बार आउट किया है। साउथी के नाम वनडे क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर रोहित को सबसे अधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड (5) भी है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 बार हुए हैं रोहित आउट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो साउथी ने 13 पारियों में रोहित को 4 बार आउट किया है। इस दौरान रोहित ने सिर्फ 111.76 की स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के इस स्टार गेंदबाज के खिलाफ मुंबई के इस खिलाड़ी के बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुष्मंथा चमीरा ने सबसे ज्यादा 6 बार रोहित को आउट किया है।