
विश्व कप 2023: फाइनल में हार पर बोले रोहित शर्मा, बताया- कैसे सदमे से बाहर निकले
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया था।
इस निर्णायक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को कंगारूओं के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
इस हार के बाद से ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट से दूर हैं। वह विश्व कप के बाद छुट्टियां मनाने निकल गए थे।
रोहित के लिए यह हार पचा पाना आसान नहीं है। उन्होंने करीब एक महीने बाद हार पर खुलकर बात की है।
बयान
रोहित ने की लोगों ने प्रयास की सराहना
मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर वीडियो में रोहित ने कहा, "फाइनल के बाद वापस आना और आगे बढ़ना बहुत कठिन था, यही कारण है कि मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिमाग इससे बाहर निकालना होगा, लेकिन फिर मैं जहां भी था, मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे थे और वे हमारे प्रयास की सराहना कर रहे थे कि हमने बहुत अच्छा खेला। वे सभी हमारे साथ मिलकर उस विश्व कप को उठाने का सपना देख रहे थे।"
बयान
दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला- रोहित
भारतीय कप्तान ने कहा, "विश्व कप के दौरान हम जहां भी गए, हमें स्टेडियम और घर से मैच देखने वालों का भरपूर समर्थन मिला। मैं डेढ़ महीने की अवधि में लोगों ने हमारे लिए जो किया है, उसकी सराहना करना चाहता हूं, लेकिन फिर अगर मैं इसके बारे में अधिक से अधिक सोचता हूं तो मुझे काफी निराशा होती है कि हम पूरे रास्ते तक जाने में सक्षम नहीं थे। लोग मुझसे कहते हैं कि उन्हें टीम पर गर्व है।"
बयान
मैं 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ- रोहित
रोहित ने कहा, "मैं हमेशा 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं। यह विश्व कप मेरे लिए वह सर्वोच्च पुरस्कार था। हमने इसके लिए सालों काम किया। यदि आप इसमें सफल नहीं होते हैं, तो वह नहीं मिलेगा जो आप चाहते हैं। आप इतने समय से क्या खोज रहे थे, आप क्या सपना देख रहे थे। आप निराश हो जाते हैं।"
टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने 10 मैच जीते थी, बस उसे निर्णायक मैच में हार मिली थी।
ट्विटर पोस्ट
रोहित ने कही ये बात
𝗛𝗘𝗔𝗟𝗜𝗡𝗚 🟩🟩🟩⬜️❤️🩹
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 13, 2023
🎥: IG/@team45ro#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan @ImRo45 pic.twitter.com/HAQpGrV9bf