एडम गिलक्रिस्ट बोले- भारत को टेस्ट में भी रोहित शर्मा से करानी चाहिए ओपनिंग
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय क्रिकेट टीम को हिदायत दी है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत करानी चाहिए।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि रोहित वनडे और टी-20 क्रिकेट में एक सफल ओपनर हैं। ऐसे में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी केएल राहुल की जगह बतौर ओपनर मौका देना चाहिए।
बता दें कि भारत को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
बातचीत
रोहित टेस्ट में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं- गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट ने कहा, "जब भारत घर पर टेस्ट सीरीज खेल रहा है, तो रोहित शर्मा बिलकुल सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हां, उन्हें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में ओपनिंग में दिक्कत आ सकती है, लेकिन वह एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं, ऐसे में मुझे उनके टेस्ट में बतौर ओपनर सफल न होने का कोई कारण नज़र नहीं आ रहा है।"
बता दें कि रोहित ने अभी तक टेस्ट में ओपनिंग नहीं की है।
प्रशंसा
रोहित विश्वस्तरीय खिलाड़ी है- गिलक्रिस्ट
गिलक्रिसट ने कहा, "मुझे रोहित पसंद है। हम IPL में डेक्कन चार्जर्स के लिए एक साथ खेले हैं। मुझे लगता है कि रोहित का रवैया लोगों को धोखा देता है। इससे मेरा मतलब है लोग सोच सकते हैं कि वह ज्यादा मेहनत नहीं कर रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "वास्तव में वह विश्वस्तरीय है। अगर रोहित सलामी बल्लेबाज बनना चाहते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि वह सफल नहीं हो सकते।"
प्रदर्शन
बतौर ओपनर सीमित ओवर की क्रिकेट में शानदार रहा है रोहित का प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने 132 पारियों में 57.43 की औसत से 6,719 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 25 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं।
रोहित ने बतौर ओपनर वनडे में तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं। साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भी रोहित ने ओपनिंग करते हुए चार शतक लगाए हैं।
मौजूदा वक्त में सफेद गेंद की क्रिकेट में रोहित दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट में भी बतौर ओपनर कारगार साबित हो सकते हैं रोहित शर्मा
टेस्ट क्रिकेट के 27 मैचों में 39.62 की औसत से 1,585 रन बनाने वाले रोहित ने अभी तक पारी की शुरुआत नहीं की है।
रोहित इससे पहले जब वनडे में भी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे, तो टीम में उनका स्थान सुनिश्चित नहीं था।
लेकिन वीरेंद्र सहवाग के टीम से बाहर होने के बाद जब एमएस धोनी ने रोहित को ओपनिंग स्लॉट में मौका दिया, तो उन्होंने उसे दोनों हाथों से भुनाया और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
लेखक के विचार
इस कारण टेस्ट में बतौर ओपनर सफल हो सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित वनडे क्रिकेट में कठिन पिचों पर भी बड़ी पारियां खेल चुके हैं। साथ ही गेंद को छोड़ने की उनकी क्षमता और डिफेंस करने की सटीक टेकनिक टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित को सफलता दिला सकती है।
वहीं रोहित खराब गेंदो को सीमा पार भेजने में भी सक्षम हैं। ऐसे में टेस्ट में फील्ड के ऊपर होने पर रोहित खराब गेंदो पर प्रहार भी कर सकते हैं।
रोहित धीमी पिचों के साथ-साथ तेज पिचों पर भी लंबा खेल सकते हैं।