
भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे: रोहित शर्मा ने खेली 85 गेंदों में 101 रनों की पारी
क्या है खबर?
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाया है। भारतीय कप्तान ने 84 गेंदों में अपना 30वां शतक पूरा किया जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल रहे। यह रोहित का लगभग 18 महीनों के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है।
रोहित अपना 434वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं और भारत के लिए पांचवें सर्वाधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर बने हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (433) को पीछे छोड़ा है।
बल्लेबाजी
रोहित और गिल ने की बेहतरीन साझेदारी
रोहित और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को लगातार तीसरे मैच में शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों के पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की। इससे पहले के दो मैचों में भी दोनों ने 50 से अधिक रनों की साझेदारी की थी।
241वां वनडे खेल रहे रोहित ने 101 रनों की पारी खेली और पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद युसुफ (9,720) को वनडे रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।