वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं रोहित शर्मा, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली चल रही टेस्ट सीरीज में कमाल के फॉर्म में हैं।
टीम को इसके बाद वनडे सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाना है। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारतीय कप्तान वनडे क्रिकेट में 1 भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
ऐसे में वह इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
वेस्टइंडीज के सरजमीं पर रोहित के आंकड़े
वेस्टइंडीज में रोहित ने पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था।
वहां उन्होंने 17 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 15 पारियों में 47 की औसत और 72.40 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन रहा है। उन्होंने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, उनके बल्ले से 1 भी शतक नहीं निकल पाया है।
रोहित 4 पारियों में नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज में आखिरी वनडे मैच साल 2019 में खेला था।
आंकड़े
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रोहित का प्रदर्शन
अगर कुल मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रोहित का प्रदर्शन देखें तो आंकड़े कमाल के हैं।
उन्होंने 36 मैच खेले हैं और इसकी 34 पारियों में 57.17 की उम्दा औसत और 92.17 की स्ट्राइक रेट से 1,601 रन बनाए हैं।
उन्होंने 162 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 6 पारियों के दौरान नाबाद रहे हैं।
रन
इन टीमों के खिलाफ रोहित ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 42 पारियों में 59.23 की औसत और 94.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,251 रन बनाए हैं।
दूसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 49 मैच में 46.33 की औसत से 1,807 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज (1,601) तीसरे स्थान पर है।
करियर
रोहित के वनडे करियर पर एक नजर
रोहित ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2007 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 243 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 236 पारियों में उन्होंने 48.63 की औसत और 90.02 की स्ट्राइक रेट से 9,825 रन बनाए हैं।
उन्होंने 264 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में अगर रोहित शानदार प्रदर्शन करते हैं तो 10,000 वनडे रन भी पूरे कर सकते हैं।