रोहित शर्मा विश्व कप में बाउंड्री से 400+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से एक से बढ़कर एक तूफानी पारियां देखने को मिलीं। रोहित ने टूर्नामेंट में व्यक्तिगत रिकॉर्ड के बजाए अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाने पर जोर दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 28 छक्के और दूसरे सबसे ज्यादा 62 चौके जड़े हैं। वह बाउंड्री से 416 रन बना चुके हैं। रोहित विश्व कप में बाउंड्री से 400+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
रोहित ने मौजूदा विश्व कप में लगाए 28 छक्के
रोहित विश्व कप के एक संस्करण मे में सर्वाधिक छक्के (28) लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल (26), तीसरे पर इयोन मोर्गन (22) और ग्लेन मैक्सवेल (22), चौथे पर एबी डिविलियर्स (21) और क्विंटन डिकॉक (21) हैं।
टूर्नामेंट में रोहित के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ रोहित खाता तक नहीं खोल सके थे। उसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 131 रन की तूफानी पारी खेली थी। पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 86, बांग्लादेश के खिलाफ 48, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46, इंग्लैंड के खिलाफ 87 और श्रीलंका के खिलाफ 4 रन बनाए थे। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 40 और नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में 61 रन जड़े थे। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 47 रन जड़े।
वनडे में रोहित का प्रदर्शन
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 23 जून, 2007 को अपने वनडे करियर की शुरूआत करने वाले रोहित ने अब तक 261 वनडे खेले हैं। इस दौरान 253 पारियों में उन्होंने 49.13 की औसत और 91.81 की स्ट्राइक रेट से 10,662 रन बनाए हैं। उन्होंने 55 अर्धशतक के साथ ही 31 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन का रहा है। वह वनडे में 3 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं।