WTC फाइनल: रोहित शर्मा 5 अलग-अलग ICC फाइनल में ओपनिंग करने वाले पहले खिलाड़ी बने
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से रोहित शर्मा ने मैदान पर उतरते ही खास रिकॉर्ड बनाया। वह 5 अलग-अलग ICC फाइनल में ओपनिंग करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 26 गेंदों पर 15 रन बनाए। इससे पहले रोहित ने WTC फाइनल 2021 में पारी की शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 68 गेंदों पर 34 रन और दूसरी पारी में 81 गेंदों पर 30 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में की थी पारी की शुरुआत
रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पारी की शुरुआत की थी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित का खाता नहीं खुला था। टी-20 विश्वकप 2014 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 26 गेंदों पर 29 रन बनाए थे। भारत यह मैच 6 विकेट से हारा था। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में रोहित ने पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने 14 गेंदों पर 9 रन बनाए थे। भारत ने यह मैच 5 रन से जीता था।
इस खबर को शेयर करें