LOADING...
रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपये, 30 करोड़ के घर में रहते हैं कप्तान
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं रोहित शर्मा (तस्वीर: ट्विटर/@ImRo45)

रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपये, 30 करोड़ के घर में रहते हैं कप्तान

Aug 08, 2023
06:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सबसे अमीर क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं। रोहित की कुल संपत्ति 214 करोड़ रुपये है। मुंबई में उनका घर आहूजा टावर्स के 27वें माले पर है, जो 6,000 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है। उनके इस 4BHK फ्लैट की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उनका एक घर लोनावाला में भी था, जिसे उन्होंने 5.25 करोड़ रुपये में बेचा था।

कमाई

रोहित को एक टेस्ट मैच के मिलते 15 लाख रुपये

रोहित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सालाना अनुबंध में A+ श्रेणी (7 करोड़ रुपये) में आते हैं। एक टेस्ट के उन्हें 15 लाख रुपये, एक वनडे के 6 लाख रुपये और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय के 3 लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का एक सीजन खेलने के मुंबई इंडियंस के कप्तान को 16 करोड़ रुपये मिलते हैं। स्टॉकग्रो के अनुसार, रोहित ब्रांड्स का विज्ञापन करने से सालाना 5 करोड़ रुपये कमाते हैं।

जानकारी

रोहित के पास हैं ये गाड़ियां

रोहित के पास लेम्बोर्गिनी उरस (कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये), BMW X3 (कीमत लगभग 68 लाख रुपये) और मर्सिडीज बेन्ज GLS 350d (कीमत लगभग 95 लाख रुपये) जैसी महंगी कारें और सुजुकी हायाबुसा बाइक (कीमत लगभग 17 लाख रुपये) है।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित के आंकड़े

रोहित ने अपने करियर में अब तक 52 टेस्ट की 88 पारियों में 46.54 की औसत और 56.27 की स्ट्राइक रेट से 3,677 रन बनाए हैं। उन्होंने 244 एकदिवसीय में 48.69 की औसत 9,837 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 48 अर्धशतक और 30 शतक लगाए। वह वनडे में 3 दोहरे शतक वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। इसके अलावा रोहित ने 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,853 रन बनाए हैं और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।