श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में आराम ले सकते हैं रोहित शर्मा
बीती रात भारत ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की। ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज़ शानदार रही और उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब अपने नाम किया। अगले साल की शुरुआत भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के साथ करनी है और रोहित इस सीरीज़ में आराम ले सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित ले सकते हैं ब्रेक- BCCI सूत्र
भारत की लिमिटेड टीम क्रिकेट के उप-कप्तान रोहित ने इस सीजन तीनों फॉर्मेट में लगातार क्रिकेट खेला है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के दौरान रोहित आराम लेने पर विचार कर रहे हैं। BCCI के सूत्र के मुताबिक, "आमतौर पर चयनकर्ता टी-20 टीम में किसी को आराम नहीं देते हैं, लेकिन रोहित ने इस साल लगातार क्रिकेट खेला है। रोहित ने बोर्ड को बता दिया है कि वह श्रीलंका के खिलाफ आराम लेना चाहते हैं।"
रोहित की जगह ले सकते हैं धवन
यदि रोहित को आराम देने का फैसला लिया जाता है तो उनकी चोट से उबर चुके शिखर धवन को टीम में शामिल किया जा सकता है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान धवन अपना बांया घुटना चोटिल कर बैठे थे। इस चोट के कारण उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ में चुने जाने के बावजूद बाहर होना पड़ा था। धवन की जगह केेएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग की थी।
टीम में शामिल होने के लिए बुमराह को साबित करनी होगी फिटनेस
पीठ की चोट के कारण लगभग चार महीनों से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम में वापस आने के लिए तैयार दिख रहे हैं। हालांकि, बुमराह को टीम में आने के लिए एक रणजी मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। बुमराह बुधवार को केरला के खिलाफ शुरु हो रहे रणजी मैच में गुजरात के लिए खेल सकते हैं और अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं।
चोटिल खिलाड़ियों को फर्स्ट-क्लास मैच खेलकर साबित करनी होती है फिटनेस
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कोच अनिल कुंबले ने चोटिल खिलाड़ियों के लिए एक नियम बनाया था। इस नियम के मुताबिक चोट से वापसी कर रहे खिलाड़ियों को एक फर्स्ट-क्लास मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।
रोहित के लिए बेमिसाल रहा है ये साल
रोहित शर्मा ने इस साल 2,442 रन बनाए और एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज बने। इंटरनेशनल क्रिकेट मेें रोहित ने इस साल सबसे ज़्यादा 10 शतक लगाए। रोहित ने 10 अर्धशतक भी लगाए। रोहित ने इस साल वनडे में सबसे ज़्यादा 1,490 रन बनाए। रोहित ने वनडे मेें सबसे ज़्यादा 13 बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाया। इसके अलावा रोहित (5) एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बने।
श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। इस सीरीज़ में दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 5 जनवरी, गुवाहाटी। दूसरा टी-20: 7 जनवरी, इंदौर। तीसरा टी-20: 10 जनवरी, पुणे।