LOADING...
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कब-कब हारी हैं वनडे सीरीज? 
श्रीलंका के खिलाफ भारत ने गंवाई सीरीज (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कब-कब हारी हैं वनडे सीरीज? 

Aug 08, 2024
04:47 pm

क्या है खबर?

बीते बुधवार (7 अगस्त) को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हरा दिया। कोलंबो में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248/7 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 138 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने 27 साल बाद भारत को वनडे सीरीज में हराया। इस बीच रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत द्वारा हारी गई वनडे सीरीज के बारे में जानते हैं।

2024

श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हारी भारतीय टीम

रोहित के नेतृत्व में सीरीज का पहला मैच टाई पर समाप्त हुआ था। उस रोचक मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 230/8 का स्कोर बनाया था और जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन पर ही सिमट गई। दूसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हराया था। इसके बाद तीसरे वनडे में भारत को 110 रन से करारी हार मिली। पूरी सीरीज में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया।

2023

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 1-2 से हारी थी भारतीय टीम

2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से जीता था। सीरीज के पहले वनडे में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में रोहित उपलब्ध नहीं थे और हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी। इसके बाद सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे में रोहित ने कप्तानी की और भारत ने क्रमशः 10 विकेट और 21 रन से अपने मैच हारे थे।

Advertisement

2022

बांग्लादेश ने 2-1 से जीती थी वनडे सीरीज

2022 में रोहित की अगुआई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के दौरे पर 3 वनडे खेले थे। सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेशी टीम ने 5 रन से मुकाबला जीतते हुए सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी। सीरीज के आखिरी वनडे में भारतीय टीम ने 227 रन की बड़ी जीत हासिल की थी और खुद को क्लीन स्वीप होने से बचाया था।

Advertisement

आंकड़े

बतौर कप्तान शानदार रहा है रोहित का प्रदर्शन 

2017 से अब तक रोहित ने भारत की कुल 48 वनडे में कप्तानी की है, जिसमें से 34 में टीम को जीत मिली है और 12 में टीम हारी है। इसके अलावा 1 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा है। बतौर कप्तान उन्होंने बल्लेबाजी में 55.10 की औसत और 112.50 की स्ट्राइक रेट के साथ रन 2,204 अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 4 शतक और 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

Advertisement