रोहित शर्मा और केएल राहुल का वनडे में शानदार है साझेदारी का रिकार्ड, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल (9), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (4) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद रोहित ने राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला। वनडे में रोहित और राहुल के बीच कई शानदार साझेदारियां हुई हैं।
8 पारियों में की 903 रन की साझेदारी
रोहित और राहुल के बीच वनडे की पिछली 8 पारियों में 903 रनों की साझेदारी हुई। इसमे 3 शतकीय और एक 200 से ज्यादा रन की साझेदारी शामिल है। रोहित और राहुल के बीच वनडे में हुई पिछली 8 साझेदारियां क्रमश: 180, 189, 4, 21, 227, 122, 69, 91 रन की हैं। मुकाबले में रोहित ने 101 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 और राहुल ने 58 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली।
वनडे में रोहित और राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने 11 जून, 2016 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले 67 मैच में 50.14 की औसत और 86.90 की स्ट्राइक रेट से 2,507 रन बनाए हैं। 23 जून, 2007 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने वाले रोहित ने अब तक 257 वनडे खेले हैं। इस दौरान 249 पारियों में उन्होंने 49.34 की औसत और 91.36 की स्ट्राइक रेट से 10,510 रन बनाए हैं।