गौतम गंभीर ने कोहली या स्मिथ नहीं, इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए एक कॉलम लिखा है। अपने कॉलम में उन्होंने रोहित शर्मा की खूब तारीफ की है। गंभीर ने अपने कॉलम में रोहित को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया। बता दें कि रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनर के तौर पर पहली बार उतारा गया था और रोहित ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था। जानें गंभीर ने अपने कॉलम में और क्या-क्या लिखा है।
नैचुरल गेम खेलना रोहित के लिए शानदार- गंभीर
गंभीर ने कहा कि जिस किसी ने भी रोहित को टेस्ट मैच में अपना नैचुरल गेम खेलने का सुझाव दिया था वह उनके लिए वास्तव में 'मैन ऑफ द मैच' का हकदार है। पूर्व बल्लेबाज ने लिखा, "मैं खुश हूं कि रोहित ने रवायतों को तोड़ते हुए अपना नैचुरल गेम खेला। टेस्ट क्रिकेट की वजह से रोहित को डिफेंसिव गेम में लाना आसान चीज है।"
सहवाग की तरह टेस्ट जिताऊ पारियां खेल सकते हैं रोहित- गंभीर
गंभीर ने यह भी लिखा कि उन्हें रोहित को वर्तमान समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज घोषित करने में कोई परेशानी नहीं है। रोहित की तुलना सहवाग से करते हुए गंभीर ने उन्हें सही ढंग से संवारे जाने की बात भी कही। गौतम ने आगे कहा, "रोहित भी सहवाग की तरह भविष्य में भारत के लिए टेस्ट जिताने वाली पारियां खेल सकते हैं। रोहित को ढेर सारे प्यार और स्नेह के साथ संवारा जाना चाहिए।"
पहले टेस्ट में रोहित ने मचाया था धमाल
रोहित ने अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करने के मौके को दोनों हाथों से भुनाया था। पहली पारी में रोहित ने 176 और दूसरी पारी में 127 रनों की पारी खेली थी। मैच में रोहित ने कुल 13 छक्के उड़ाए थे। रोहित एक टेस्ट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने थे और इसके अलावा वह ओपनर के तौर पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे।
कप्तान कोहली ने भी की थी रोहित पर बात
दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि रोहित जैसे शानदार बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में लुत्फ लेने का मौका दिया जाना चाहिए। कोहली ने कहा था, "रोहित जैसा बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में अपना नैचुरल गेम खेलता है तो ज़्यादातर मैचों में हम जीत हासिल करने की स्थिति में होंगे। रोहित के लिए पूरी टीम काफी खुश है और उन्हें लाल गेंद का लुत्फ लेने दिया जाना चाहिए।"