
बाबर आजम से बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा- यूनिस खान
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को दुबई में होना है। इस मैच में दोनों टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन पर भी नजरें रहने वाली हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एशिया कप जीत चुका है जबकि बाबर पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करेंगे।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान ने रोहित को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाबर से बेहतर कप्तान बताया है।
जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
बयान
बाबर से बेहतर कप्तान हैं रोहित- यूनिस
यूनिस ने कप्तानों की तुलना करते हुए टेलीग्राफ इंडिया से कहा, "हम सभी जानते हैं कि रोहित और बाबर अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़े महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। लेकिन कप्तानी के लिहाज से रोहित, बाबर से बेहतर है क्योंकि वह टीम इंडिया के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में लंबे समय तक रहे हैं और अच्छे कप्तानों के अंडर में भी खेले हैं। इसलिए यह अनुभव रोहित के लिए अच्छा है।"
कप्तानी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जबरदस्त रही है रोहित की कप्तानी
रोहित शर्मा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी का शानदार रिकॉर्ड रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने 35 मैच खेले और 29 में जीत हासिल की है। दूसरी तरफ सिर्फ छह मैचों में टीम को शिकस्त मिली है।
दूसरी तरफ बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान ने 41 टी-20 मैच खेले, जिसमें से 26 में ही टीम जीत दर्ज कर सकी है। वहीं 10 में टीम को शिकस्त मिली है जबकि पांच मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं।
प्रदर्शन
कप्तान के तौर पर दोनों का प्रदर्शन
बाबर ने कप्तान के तौर पर टी-20 में 41 मैचों में 1,396 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 42.30 और स्ट्राइक-रेट 132.19 का है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
रोहित ने कप्तान के तौर पर 35 मैचों में 1,166 रन बनाए हैं। रोहित ने अपने रन लगभग 36 की औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं। रोहित ने दो शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।
करियर
रोहित और बाबर का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस प्रारूप में अब तक खेले 132 मैचों में 32.28 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक-रेट के साथ 3,487 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने चार शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं।
2016 में अपना डेब्यू करने के बाद से अब तक बाबर आजम ने 74 मैचों में लगभग 46 की औसत के साथ 2,686 रन बनाए हैं, जिसमें 26 अर्धशतक और एक शतक शामिल है।