भारत बनाम पाकिस्तान: गेंदबाजों के मुरीद हुए रोहित शर्मा, जीत के बाद बांधे तारीफों के पुल
वनडे विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 7 विकेट से मात दी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
गेंदबाजों ने खेल तैयार किया- रोहित
रोहित ने कहा, "आज भी गेंदबाज ही थे जिन्होंने हमारे लिए खेल तैयार किया। मुझे नहीं लगता कि यह 190 की पिच थी। एक समय हम 280 की ओर देख रहे थे, लेकिन गेंदबाजों ने काफी धैर्य दिखा। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व है। जिसे भी गेंद मिलती है वह काम करता है। हमारे पास 6 खिलाड़ी हैं जो गेंद से काम कर सकते हैं। एक कप्तान के रूप में मेरा काम वहां भी महत्वपूर्ण है।"
हमारे सभी विरोधी हैं दमदार- रोहित
उन्होंने कहा, "हम बहुत स्पष्ट थे कि हम क्या करना चाहते हैं। मैं ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहता। हम संतुलित रहना चाहते हैं और शांत रहकर आगे बढ़ना चाहते हैं। हमारे सभी विरोधी दमदार हैं। ऐसे में आपको मैच वाले दिन अच्छा खेलना होगा और हम इसी पर ध्यान दे रहे हैं।" इस मैच में रोहित ने 63 गेंद में 86 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। उनके वनडे में 300 छक्के भी पूरे हो गए।