
WTC फाइनल से पहले रोहित बोले- इस टीम के साथ 1-2 ICC ट्रॉफी जीतना चाहता हूं
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 जून (बुधवार) से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।
यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है।
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने टीम की तैयारियों के बारे में भी बताया।
आइए जानते हैं कि रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या कहा है।
बयान
इस टीम के साथ जीतना चाहता हूं 1-2 ICC टूर्नामेंट- रोहित
भारत ने आखिरी बार साल 2013 में कोई ICC ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई थी।
जब यह सवाल रोहित से किया गया तो उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट सबसे बेहतरीन और चुनौतीपूर्ण प्रारूप है और इसे जीतना ही हमारे लिए सबकुछ होगा। मैं इस भारतीय टीम को आगे ले जाना चाहता हूं और 1-2 ICC खिताब जीतना चाहता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "पिच और परिस्थितियां बदलती रहती हैं। सभी खिलाड़ी तैयार हैं। हम कल देखेंगे और तय करेंगे कि कौन खेलेगा।"
गिल
शुभमन गिल को किसी सलाह की जरूरत नहीं
रोहित से जब शुभमन गिल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "गिल को खेलने के लिए किसी की सलाह की जरूरत है। उन्होंने पहले भी इंग्लैंड में खेला है। गिल ने अभी बड़े शतक मारे हैं, भले ही वह टी-20 क्रिकेट में हों। उन्हें कुछ बताने की जगह उनका आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। टीम चाहती है कि वह ज्यादा देर विकेट पर टिके रहें।"
फाइनल मुकाबले में रोहित और गिल टीम के सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।
बयान
वर्कलोड पर क्या बोले रोहित?
रोहित ने कहा, "आप एक क्रिकेटर के तौर पर पुरानी गलती दोहराना नहीं चाहते हो। हम पिछले कई सालों से ऐसे ही खेल रहे हैं। हमें पता नहीं कब आराम मिला था। इसीलिए वर्कलोड मैनेजमेंट है। अगर खिलाड़ी चाहते हैं तो उन्हें आराम दिया जाता है।"
उन्होंने आगे कहा, "सारे खिलाड़ियों को पता है कि हमने कुछ सालों में क्या जीता और क्या नहीं जीता है। हमारा फोकस मैच पर है। पहले क्या हुआ नहीं हुआ उसको सोचना बेकार है।"
टीम
पिछले 8 ICC टूर्नामेंट से खाली हाथ है भारतीय टीम
भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। तब से लेकर अब तक टीम ने सभी फॉर्मेट्स में 8 ICC टूर्नामेंट में भाग लिया है, लेकिन हर बार उसके हाथ निराशा ही लगी है।
भारत इनमें से 7 टूर्नामेंट में लीग चरण को पार करने में सफल रहा। नॉकआउट मुकाबलों में आकर फिसलने के कारण टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
ऐसे में इस ट्रॉफी को रोहित अपनी कप्तानी में हर हाल में जीतना चाहेंगे।