रोहित शर्मा वनडे में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बनें, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। अपनी पारी का दूसरा रन बनाने के साथ ही वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड को पीछे छोड़ दिया है। आइए रोहित के वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
सचिन के नाम दर्ज हैं भारत के लिए सर्वाधिक वनडे रन
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 452 पारियों में 18,426 रन अपने नाम किए हैं। इस सूची में विराट कोहली (13,872*) दूसरे और सौरव गांगुली (11,221) तीसरे नंबर पर हैं। रोहित के अब 10,831 रन हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में द्रविड (314 पारियों में 10,768) को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 256वीं पारी में यह कारनामा किया है।
कैसा रहा है रोहित का वनडे करियर?
रोहित ने साल 2007 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 264 मैच की 256 पारियों में 49.23 की औसत और 92.30 की स्ट्राइक रेट के साथ 10,831 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 57 अर्धशतक के साथ 31 शतक भी जड़े हैं। वह वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 264 रन का रहा है।