
रोहित शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे सफल सलामी बल्लेबाज बने, जानिए रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज और भारत के बीच त्रिनिदाद में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस मुकाबले में मजूबत स्थिति में नजर आ रही है। मेहमान टीम जिस स्थिति में खड़ी है उसके पीछे रोहित शर्मा का बड़ा योगदान है।
भारतीय कप्तान रोहित ने पहली पारी में 80 रनों की पारी खेलने के बाद दूसरी पारी में ताबड़तोड़ 57 रन ठोक दिए।
आइए रोहित के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
WTC में सबसे अधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बने रोहित
रोहित इस समय शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब तक 25 मैचों में 53.64 की औसत से 2,092 रन बना चुके हैं।
उनके बाद इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 34 मैचों में 35.78 की औसत से 2,040 रन बनाए हैं।
इसके बाद सूची में दिमुथ करुणारत्ने (2,20), क्रेग ब्रैथवेट (1,769) और उस्मान ख्वाजा (1,760) का नाम है।
रिपोर्ट
ओवरऑल सूची में 9वें नंबर पर, भारतीय में सबसे आगे
WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित 9वें नंबर पर हैं। वहीं भारतीयों में वह पहले नंबर पर काबिज हैं।
रोहित के बाद सूची में दूसरे भारतीय विराट कोहली हैं। कोहली ने इस दौरान 34 मैचों में 38.92 की औसत से 2,063 रन बनाए हैं।
WTC में सबसे अधिक रन इंग्लैंड के जो रूट ने बनाए हैं। उन्होंने 46 मैचों में 3,891 रन बनाए हैं।
उनके बाद मार्नस लाबुशेन (3,557), स्टीव स्मिथ (2,996) और बेन स्टोक्स (2,665) हैं।
रिपोर्ट
रोहित के टेस्ट करियर पर एक नजर
36 साल के रोहित ने साल 2013 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
51 टेस्ट की 86 पारियों में उन्होंने 45.97 की औसत और 55.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,540 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 212 रन का है और 10 शतक के अलावा वह 14 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
रोहित उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने शुरुआती दोनों टेस्ट में शतक जमाया था।
रिपोर्ट
दूसरे टेस्ट का ताजा हाल
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 1 विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे।
यशस्वी जायसवाल 37 और शुभमन गिल 0 पर नाबाद हैं। इस मुकाबले में भारत की कुल बढ़त 281 रनों तक पहुंच चुकी है।
चौथे दिन वेस्टइंडीज टीम मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारत ने कोहली (121) के शतक की बदौलत पहली पारी में 438 रन बनाए थे।