एशिया कप में बतौर कप्तान शानदार हैं रोहित के आंकड़े, 5 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का 51वां अर्धशतक लगाया। रोहित ने 48 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 110.42 की रही। एशिया कप (वनडे) में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित एशिया कप में बतौर कप्तान 5 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं।
रोहित की कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारा भारत
रोहित ने एशिया कप 2018 में कप्तानी की थी। भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी। रोहित ने एशिया कप 2018 में हांगकांग के खिलाफ 22 गेंदों पर 23 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 39 गेंदों पर 52 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 104 गेंदों पर नाबाद 83 रन, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में 119 गेंदों पर नाबाद 111 रन और फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 55 गेंदों पर 48 रन बनाए थे।
एशिया कप 2023 में रोहित का प्रदर्शन
एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 11 रन बनाए थे। नेपाल के खिलाफ रोहित ने 74 रन बनाए थे। सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 56 रन की पारी खेली। श्रीलंका के खिलाफ रोहित ने 53 रन जड़े। रोहित ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 26 मैच खेले। इस दौरान 25 पारियों में उन्होंने 49.42 की औसत और 89 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं।