
रोहित और गिल के नाम हुआ न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 26.1 ओवरों में 212 रनों की ओपनिंग साझेदारी की है। रोहित ने 85 गेंदों में 101 और गिल ने 78 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली।
इसके साथ ही इन दोनों के नाम वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दोनों ने वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर द्वारा 2009 में जोड़े गए 201* रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है।
साझेदारी
रोहित और गिल ने लगातार दी है भारत को अच्छी शुरुआत
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के साथ रोहित और गिल ने साथ में भारत के लिए वनडे में ओपनिंग करनी शुरू की थी। पहले ही मैच में दोनों ने 143 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर डाली।
दोनों ने अब तक छह पारियों में साथ में ओपनिंग की है जिसमें से पांच में 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई। ओपनिंग करते हुए दोनों ने 143, 33, 95, 60, 72 और 212 की साझेदारी की है।