LOADING...
ICC टेस्ट रैंकिंग: करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे रोहित, अश्विन ने भी लगाई लंबी छलांग

ICC टेस्ट रैंकिंग: करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे रोहित, अश्विन ने भी लगाई लंबी छलांग

लेखन Neeraj Pandey
Feb 28, 2021
04:39 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अच्छी फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा को लगातार दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। पिछली रैंकिंग में टॉप-20 में जगह बनाने वाले रोहित पहली बार टॉप-10 में पहुंचे हैं और उन्होंने अपने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। अक्षर पटेल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। आइए जानते हैं पूरी रैंकिंग।

रोहित शर्मा

रोहित ने हासिल किया आठवां स्थान

रोहित शर्मा ने छह स्थान की छलांग लगाते हुए ताजा रैंकिंग में आठवां स्थान हासिल किया है। रोहित के पास फिलहाल 742 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। दूसरे टेस्ट के बाद रोहित ने नौ स्थान की छलांग लगाकर 14वां स्थान हासिल किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। चेतेश्वर पुजारा दो स्थान के नुकसान के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। केन विलियमसन पहले स्थान पर बने हुए हैं।

जानकारी

टॉप-10 में शामिल हैं ये बल्लेबाज

केन विलियमसन (919), स्टीव स्मिथ (891), मार्नश लाबूशेन (878), जो रूट (853), विराट कोहली (836), बाबर आजम (760), हेनरी निकोलस (747), रोहित शर्मा (742), डेविड वॉर्नर (724) और चेतेश्वर पुजारा (708)।

रविचंद्रन अश्विन

तीसरे स्थान पर पहुंचे अश्विन

दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद सातवें स्थान पर रहने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इस रैंकिंग में खूब फायदा हुआ है। अश्विन ने चार स्थान की छलांग लगाई है और तीसरे स्थान पर आ गए हैं। अश्वन के पास 823 रेटिंग प्वाइंट हैं और वह दूसरे स्थान पर मौजूद नील वैग्नर (825) के एकदम करीब हैं। जसप्रीत बुमराह एक साथ के नुकसान के साथ नौवें स्थान पर खिसक गए हैं।

जानकारी

टॉप-10 में शामिल गेंदबाज

पैट कमिंस (908), नील वैग्नर (825), रविचंद्रन अश्विन (823), जोश हेजलवुड (816), टिम साउथी (811), जेम्स एंडरसन (809), स्टुअर्ट ब्रॉड (800), कगीसो रबाडा (753), जसप्रीत बुमराह (746), और मिचेल स्टार्क (744)।

टॉप-50

टॉप-50 में पहुंचे अक्षर पटेल

दो टेस्ट मैचों के करियर में अक्षर पटेल लगातार उछाल मार रहे हैं और उन्होंने इस रैंकिंग में टॉप-50 में जगह बना ली है। अक्षर 469 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 38वें स्थान पर हैं। डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में अक्षर ने पारी में पांच विकेट चटकाए थे। डे-नाइट टेस्ट में उनका जादू खूब चला और उन्होंने पहली पारी में छह तथा दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे।