रोहित शर्मा का खुद को टीम से बाहर करना एक भावनात्मक फैसला- ऋषभ पंत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शुक्रवार से सिडनी में शुरू हुए 5वें ऑर आखिरी टेस्ट में खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सभी को चाैंका दिया।
अब इस मामले पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि रोहित का खुद को टीम से बाहर करना एक भावनात्मक फैसला है, लेकिन पूरी तरह निस्वार्थ है। इससे ज्यादा इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
बयान
हम रोहित को लीडर के तौर पर देखते हैं- पंत
पहले दिन के खेल के बाद पंत ने कहा, "रोहित का खुद को बाहर करने का फैसला भावनात्मक था, लेकिन निस्वार्थ था। हम सभी उन्हें एक लीडर के तौर पर देखते हैं। कुछ ऐसे फैसले होते हैं जिनमें आप शामिल नहीं होते। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।"
इससे पहले टॉस के समय जसप्रीत बुमराह ने कहा था, "रोहित की अनुपस्थिति पूरी तरह उनका फैसला है। कप्तान ने मैच में आराम करने का विकल्प चुनकर नेतृत्व क्षमता दिखाई है।"
निराशा
भारत की पारी 185 रन पर सिमटी
रोहित के टीम हित में आराम करने का विकल्प चुनने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों का मैच में फिर से वही संघर्ष सामने आया।
टीम का कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा पाया और पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 185 रन पर ढेर हो गई।
सबसे बड़ी पारी ऋषभ पंत (40) ने खेली। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने भी पहली पारी में 9 रन पर 1 विकेट खो दिया।