Page Loader
शरद पवार के पोते रोहित पवार बने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष
शरद पवार और रोहित पवार (फोटो: फेसबुक/@RRPspeaks)

शरद पवार के पोते रोहित पवार बने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष

Jan 09, 2023
12:17 pm

क्या है खबर?

दिग्गज नेता शरद पवार के पोते और करजत-जमखेद विधानसभा के विधायक रोहित पवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) का अध्यक्ष चुना गया है। 37 साल के रोहित को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। रोहित पहले उन 16 सदस्यों में शामिल रहे थे जिन्हें चुनाव से पहले सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था। इस चुनाव में अजय शिर्के से रोहित को कड़ी टक्कर मिली जो एक दशक से अधिक समय इस कुर्सी पर बिता चुके हैं।

टीम

अब ऐसी है MCA की पूरी टीम

चुनाव में 155 वोटर्स को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था और फिर उन्हें नौ वर्गों से 16 काउंसिलर चुनने थे। इसके बाद जिन 16 काउंसिलर को चुना जाता उन्हें ही चुनाव लड़ना था। रोहित जिस वर्ग में थे उसमें पड़े 24 में से 22 वोट उन्हें ही मिले थे। किरन समांत को उपाध्यक्ष, शुभेंद्र भंडारकर को सेक्रेटरी, संतोष बोब्दे को ज्वाइंट सेक्रेटरी और संजय बजाज को कोषाध्यक्ष चुना गया है।