लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में प्रभाव के मामले में कोहली से आगे हैं रोहित- गौतम गंभीर
क्या है खबर?
वर्तमान समय में भारतीय टीम के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में विश्व के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं और अपने दम पर किसी भी मैच का परिणाम बदलने की क्षमता रखते हैं।
हालांकि, गौतम गंभीर का मानना है कि लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में रोहित, प्रभाव के मामले में कोहली से आगे हैं।
बयान
कोहली महान हैं, लेकिन प्रभाव के मामले में रोहित आगे- गंभीर
गंभीर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा कि भले ही कोहली लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में रोहित से ज़्यादा रन बनाएंगे, लेकिन प्रभाव के मामले में रोहित उनसे आगे हैं।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में प्रभाव सबसे जरूरी है। कोहली रन के मामले में रोहित से काफी आगे रहेंगे और वर्तमान समय में वह सबसे महान हैं, लेकिन अपने प्रभाव के कारण रोहित उनसे आगे हैं।"
तारीफ
वर्तमान समय में सफेद बॉल के बेस्ट क्रिकेटर हैं रोहित- गंभीर
गंभीर ने आगे कहा कि उनके मुताबिक रोहित वर्तमान समय में दुनिया के सफेद बॉल के बेस्ट क्रिकेटर हैं।
उन्होंने कहा, "ओवरऑल में वह सबसे महान नहीं हैं, लेकिन वर्तमान समय में वह बेस्ट हैं। तीन दोहरे शतक और एक विश्वकप में पांच शतक लगाने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके 100 रन बनाने के बाद लोग बोलते हैं कि उन्होंने दोहरा शतक मिस किया।"
प्रदर्शन
लिमिटेड ओवर्स में ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
33 साल के रोहित ने 224 वनडे में 49.27 की औसत और 88.92 की स्ट्राइक-रेट के साथ 9,115 रन बनाए हैं।
टी-20 में सबसे ज़्यादा चार शतक लगाने वाले रोहित 108 मैचों में दूसरे सबसे ज़्यादा 2,273 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
31 वर्षीय कोहली ने 248 वनडे में 59.33 की औसत और 93.25 की स्ट्राइक-रेट के साथ 11,867 तो वहीं 82 टी-20 में 50.80 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 2,794 रन बनाए हैं।
एमएस धोनी
धोनी को जाता है रोहित की सफलता का श्रेय- गंभीर
गंभीर ने यह भी कहा कि रोहित की सफलता का श्रेय पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को जाता है जिन्होंने लगातार उन्हें सपोर्ट किया और 2013 में ओपनिंग देकर उनका करियर बदल दिया।
उन्होंने कहा, "जिस तरह से धोनी ने एक समय रोहित को बैक किया, मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य खिलाड़ी को उतना सपोर्ट मिला होगा। सीनियर्स की देखरेख में किसी खिलाड़ी के करियर बनने का रोहित सटीक उदाहरण हैं।"