ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज खेलनी है तो 3-4 दिन में फ्लाइट पकड़ें रोहित और इशांत- रवि शास्त्री
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत होनी है। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है, लेकिन दो सीनियर खिलाड़ी अभी भारत में ही हैं। रोहित शर्मा और इशांत शर्मा नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री के मुताबिक 3-4 दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलने पर ही इनके टेस्ट सीरीज में शामिल होने की गुंजाइश रहेगी।
ज्यादा समय इंतजार किया तो टेस्ट सीरीज के लिए समय पर पहुंचना होगा मुश्किल- शास्त्री
ABC स्पोर्ट से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि क्वारंटाइन को ध्यान में रखते हुए दोनों खिलाड़ी 26 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "रोहित का NCA में कुछ टेस्ट चल रहा है और वही लोग बता पाएंगे कि उन्हें और कितने आराम की जरूरत है। यदि उन्हें ज्यादा दिन रुकने को कहा गया तो चीजें कठिन हो जाएंगी। क्वारंटाइन को के कारण उनका टेस्ट सीरीज के लिए समय से पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा।"
नहीं पता कि कब फिट होंगे इशांत- शास्त्री
शास्त्री ने कहा कि यदि आपको किसी भी तरह की लाल गेंद की क्रिकेट खेलनी है तो फिर आपके अगले 3-4 दिनों में फ्लाइट पकड़नी ही होगी। उन्होंने कहा, "इशांत का मामला भी रोहित की ही तरह है। आपको नहीं पता कि वह कब यहां आने के लिए पूरी तरह फिट होंगे। जैसा कि मैंने कहा जिसे भी टेस्ट सीरीज खेलनी है उसे अगले 3-4 दिन में फ्लाइट पकड़नी ही होगी। अन्यथा यह संभव हो पाना काफी कठिन हो जाएगा।"
शास्त्री की चिंता का यह है कारण
भारतीय टीम 11 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अपना फाइनल अभ्यास मैच खेलेगी और फिर 17 दिसंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा। शास्त्री के मुताबिक यदि दोनों खिलाड़ी 26 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलते हैं तो ही वे फाइनल अभ्यास मैच खेलकर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। यदि फाइनल अभ्यास मैच नहीं खेल सके तो सीधा टेस्ट मैच खेल पाना दोनो के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।
IPL के दौरान चोटिल हुए थे दोनों खिलाड़ी
रोहित और इशांत दोनो IPL के दौरान ही चोटिल हुए थे। इशांत टूर्नामेंट में केवल एक मैच ही खेल सके थे और भारत लौट आए थे। रोहित ने चोट के कारण मुंबई इंडियंस के लिए चार लीग मैच मिस किए थे, लेकिन आखिरी लीग और प्ले-ऑफ मुकाबलों में वह खेले थे। हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण रोहित को लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में आराम दिया गया है और केवल टेस्ट सीरीज की टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
टेस्ट सीरीज की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अश्विन और मोहम्मद सिराज।