IPL: रोहित और हार्दिक के नाम है बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले केवल 2 भारतीय
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है, लेकिन रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा किया है जो उनके अलावा कोई अन्य भारतीय नहीं कर सका है।
रोहित और हार्दिक केवल 2 ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1 ही सीजन में 300 या उससे अधिक रन बनाने के साथ ही 10 या उससे अधिक विकेट भी हासिल किए हैं। रोहित ने करियर की शुरुआत ऑलराउंडर के तौर पर की थी।
उपलब्धि
रोहित और हार्दिक के नाम है बेहतरीन उपलब्धि
2009 सीजन में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए रोहित ने 16 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी।
बल्ले से उन्होंने 16 पारियों में 362 रन बनाए थे जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा था।
हार्दिक ने 2019 सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंदबाजी में 16 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 402 रन बनाए थे, जिसमें 91 रन की उनकी सर्वोच्च पारी शामिल थी।