टी-20 क्रिकेट में कैसा है रोहित शर्मा और कगीसो रबाडा का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। सीरीज का पहला मैच 28 सितंबर को खेला जाना है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और कगीसो रबाडा अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अहम होंगे। दोनों खिलाड़ियों के बीच होने वाली बैटल क्रिकेट फैंस के लिए काफी शानदार हो सकती है। आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है दोनों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन।
ऐसा रहा है रबाडा का टी-20 करियर
27 साल के कगीसो रबाडा ने 2014 में अपना टी-20 डेब्यू किया था। वह अब तक 154 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 21.70 की औसत के साथ 206 विकेट लिए हैं। टी-20 में रबाडा की इकॉनमी 7.92 की रही है। रबाडा ने अब तक 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें 26.84 की औसत के साथ 52 विकेट ले चुके हैं। रबाडा की इकॉनमी 8.45 की रही है।
ऐसा रहा है रोहित का टी-20 करियर
35 साल के रोहित शर्मा ने 2007 में अपना टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 139 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3,694 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले और सर्वाधिक चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर रोहित ने 398 टी-20 मैचों में 31.38 की औसत के साथ 10,544 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में रोहित ने छह शतक और 71 अर्धशतक लगाए हैं।
रबाडा के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित का प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रबाडा और रोहित चार पारियों में आमने-सामने हो चुके हैं। इस दौरान रोहित ने उनके खिलाफ 29 गेंदों में 33 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। रबाडा के खिलाफ रोहित का स्ट्राइक-रेट 113.79 का रहा है। रबाडा ने रोहित के खिलाफ 15 डॉट गेंदें फेंकी हैं। रोहित ने दाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ तीन चौके और दो छक्के लगाए हैं।
रबाडा के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में रोहित का प्रदर्शन
यदि पूरे टी-20 क्रिकेट की बात करें तो रबाडा और रोहित 10 पारियों में आमने-सामने हो चुके हैं। रबाडा ने इस दौरान दो बार रोहित का शिकार किया है। रोहित के खिलाफ रबाडा की गेंदबाजी औसत 35 की रही है। रोहित ने रबाडा के खिलाफ 54 गेंदों में 70 रन बनाए हैं। उन्होंने रबाडा के खिलाफ आठ चौके और चार छक्के लगाने के अलावा 28 डॉट गेंदें भी खेली हैं।