
करियर के आखिरी मैच में राफेल नडाल के साथ टीम बनाकर खेलते दिखेंगे रोजर फेडरर
क्या है खबर?
टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर अपना अंतिम मैच खेलने के लिए तैयार हैं। 23 सितंबर (शुक्रवार) को वह राफेल नडाल के साथ कोर्ट पर उतरेंगे और डबल्स मुकाबले के साथ अपने करियर की समाप्ति करेंगे।
फेडरर ने एक हफ्ते पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह संन्यास लेने वाले हैं।
आइए जानते हैं फेडरर किस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उनके मैच को कहां देखा जा सकता है।
आखिरी मैच
नडाल के साथ करियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे फेडरर
लंदन में हो रहे लेवर कप टूर्नामेंट में फेडरर टीम यूरोप का हिस्सा हैं। उनकी टीम में नडाल के अलावा नोवाक जोकोविच और एंडी मरे जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।
फेडरर ने बीते गुरुवार को ही ट्विटर पर यह साफ कर दिया कि शुक्रवार को नडाल के साथ जब वह कोर्ट पर उतरेंगे तो यह उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के पहले दिन वह आखिरी मुकाबले में उतरेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नडाल और फेडरर इस टूर्नामेंट में एक बार पहले भी साथ खेल चुके हैं। 2017 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में दोनों ने डबल्स मुकाबला खेला था और जीत हासिल की थी।
लेवर कप
हाल ही में फेडरर ने किया था केवल डबल्स खेलने का खुलासा
लेवर कप शुरु होने से पहले फेडरर ने संन्यास की घोषणा तो कर दी थी, लेकिन उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि वह अब दोबारा सिंगल्स नहीं खेलने वाले हैं।
फेडरर ने बीते बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए खुलासा किया था कि वह टूर्नामेंट में सिंगल्स मुकाबले नहीं खेलेंगे और नडाल के साथ एक डबल्स मैच खेलने के साथ ही अपने करियर पर विराम लगाएंगे।
जानकारी
ऐसी रही है नडाल और फेडरर की सिंगल्स में भिड़ंत
दोनों खिलाड़ी अपने करियर में 40 बार आमने-सामने हो चुके हैं, जिसमें से नडाल ने 24 मैच जीते हैं जबकि फेडरर ने 16 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं ग्रैंड स्लैम में नडाल ने फेडरर के खिलाफ 10 मैच जीते हैं जबकि चार हारे हैं।
टीवी इंफो
कब और कहां देख सकते हैं मुकाबला?
राफेल नडाल और फेडरर 23 सितंबर (शुक्रवार) की रात को डबल्स मुकाबला खेलने के लिए कोर्ट पर उतरेंगे। इनका मुकाबला भारतीय समयानुसार रात में 01:00 बजे के बाद शुरू होने वाला है।
इस मैच को भारतीय फैंस सोनी नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। सोनी लिव ऐप पर इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग भी देखा जा सकता है। इस टूर्नामेंट का आयोजन लंदन में किया जा रहा है।
करियर
ग्रास कोर्ट के दिग्गज हैं फेडरर
फेडरर टेनिस इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। फेडरर के पास सबसे अधिक विबंलडन पुरुष एकल खिताब (8) हैं। उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन और पांच US ओपन खिताब भी हैं।
फेडरर लगातार पांच बार US ओपन टाइटल (2004 से 2008 तक) जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। 2005 विंबलडन से लेकर 2007 US ओपन तक उन्होंने लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई थी।