फ्रेंच ओपन 2020 से बाहर हुए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, जानिए कारण

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन 2020 से बाहर हो गए हैं। वह इस साल होने वाली इस प्रतियोगिता को घुटने की सर्जरी के कारण मिस करेंगे। 38 साल के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी फेडरर ने दाएं घुटने की ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी कराई है। घुटने की यह चोट उन्हें लंबे समय से परेशान करती आ रही थी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
2009 में अपना इकलौता रोलैंड गैरोस टाइटल जीतने वाले फेडरर ने कहा कि डॉक्टर्स को पूरी तरह से रिकवरी हो जाने की उम्मीद थी। उन्होंने BBC से कहा, "उपचार के बाद डॉक्टर्स ने कंफर्म किया कि यह किया जाना काफी उचित था।" स्विटजरलैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी विंबल्डन 2020 में हिस्सा लेने का लक्ष्य बनाकर चल रहा है। आठ बार के विंबल्डन चैंपियन फेडरर ने कहा, "आप लोगों से घास में मिलता हूं।"
फेडरर ने इससे पहले 2017 और 2018 में पूरा क्ले-कोर्ट सीजन ही छोड़ दिया था और कोई मैच नहीं खेला था। उन्होंने ऐसा अपनी फिटनेस को बनाए रखने और अपने शरीर को आराम देने के लिए किया था। पिछले साल उन्होंने पेरिस में फ्रेंच ओपन के लिए आने से पहले सतह पर केवल दो ही टूर्नामेंट खेले थे। इस बार उनके केवल एक ही टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद थी।
24 मई से सात जून तक होने वाले फ्रेंच ओपन 2020 के अलावा फेडरर दुबई, इंडियन वेल्स, बोगोता और मियामी में होने वाले टूर्नामेंट भी मिस करेंगे। वह विंबल्डन से पहले वापसी करने की उम्मीद करेंगे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 में फेडरर अपने 21वें ग्रैंड स्लैम को जीतने की कोशिश में लगे थे। हालांकि, उन्हें सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने हराया और फिर जोकोविच ने ही यह खिताब अपने नाम किया था। फेडरर को यह सेमीफाइनल मुकाबला 6-7, 4-6, 3-6 के सीधे सेटों में गंवाना पड़ा था। मेलबर्न में दमदार शुरुआत करने के बाद फेडरर को तीसरे राउंड और क्वार्टर फाइनल में दो पांच सेटों के मैच में तगड़ी चुनौती मिली थी।