Page Loader
फ्रेंच ओपन 2021: चौथे दौर में पहुंचने के बावजूद टूर्नामेंट से हट सकते हैं रोजर फेडरर

फ्रेंच ओपन 2021: चौथे दौर में पहुंचने के बावजूद टूर्नामेंट से हट सकते हैं रोजर फेडरर

लेखन Neeraj Pandey
Jun 06, 2021
11:54 am

क्या है खबर?

डॉमिनिक कोएफर के खिलाफ फ्रेंच ओपन के तीसरे राउंड में रोजर फेडरर को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग साढ़े तीन घंटे तक चले मुकाबले में फेडरर को जीत मिली और वह टूर्नामेंट के चौथे राउंड में पहुंच गए हैं। हालांकि, चौथे राउंड में पहुंचने के बावजूद फेडरर टूर्नामेंट से हट सकते हैं। पिछले साल दो बार घुटने की सर्जरी से गुजरने वाले फेडरर ने इस बात के संकेत दिए हैं।

जानकारी

68वीं बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में पहुंचे फेडरर

फेडरर ने 68वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में जगह बनाई है जो कि अन्य खिलाड़ियों से अधिक है। उनके बाद नोवाक जोकोविच (54), राफेल नडाल (50) और जिम्मी कोनर्स (43) इस लिस्ट में शामिल हैं।

बयान

खेलना जारी रखने को लेकर लेना होगा निर्णय- फेडरर

दो महीने बाद ही 40 साल के होने जा रहे फेडरर ने तीसरे राउंड के मैच के बाद कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्या वह आगे खेल पाएंगे अथवा नहीं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे निर्णय लेना होगा कि क्या मैं आगे खेल पाउंगा अथवा नहीं। क्या घुटनों पर लगातार दबाव डालते रहना अधिक खतरे वाला काम होगा? क्या यह आराम करने का सही समय है?" फेडरर ने लगातार कहा है कि इस साल विंबल्डन उनके लिए सबसे अहम है।

यूएस ओपन

यूएस ओपन में नहीं खेले थे फेडरर

पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से फेडरर केवल तीसरा टूर्नामेंट खेल रहे हैं। सर्जरी के कारण फेडरर इस साल यूएस ओपन में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। 28 जून से शुरु हो रहे विंबल्डन को वह नौवीं बार जीतने की कोशिश में हैं। इसके अलावा उन्हें 14 जून से शुरु हो रहे ग्रास-कोर्ट वॉर्म-अप टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है। गौरतलब है कि फ्रेंच ओपन 13 जून को खत्म होगा।

स्थिति

हर मैच के बाद स्थिति का अंदाजा लगाते हैं फेडरर

तीन घंटे और 35 मिनट तक कोर्ट पर रहने वाले फेडरर ने कहा कि हर मैच के बाद उन्हें स्थिति का अंदाजा लगाना पड़ता है। उन्होंने कहा, "मुझे देखना पड़ता है कि अगली सुबह मेरे घुटने किस तरह काम कर रहे हैं। जिस तरह का मैच आज की रात हुआ उस तरह के मैच के बाद तो परिस्थितियां और कठिन हो जाती हैं।" शनिवार की रात को खेला गया मुकाबला पूरी तरह से खाली स्टेडियम में खेला गया।