दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने फेडरर, कोहली टॉप-100 में इकलौते क्रिकेटर
फोर्ब्स द्वारा जारी की गई ताजा लिस्ट के मुताबिक स्विटजरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर दुनिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट बन गए हैं। 38 वर्षीय फेडरर ने फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनल मेसी की जगह हासिल की है और सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की टॉप-100 लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं।
फेडरर ने की आठ अरब से ज़्यादा की कमाई
फोर्ब्स के सीनियर एडिटर कर्ट बेडेन्ह्यूसन ने कहा, "फुटबॉल स्टार मेसी और रोनाल्डो को कोरोना वायरस के कारण सैलरी कट का सामना करना पड़ा और यही वजह है कि टेनिस स्टार के पास पहली बार दुनिया का सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला एथलीट बनने का मौका आया।" फेडरर ने पिछले 12 महीनों में 106.3 मिलियन डॉलर (लगभग आठ अरब तीन करोड़ रूपये) की कमाई है।
लगातार दूसरे साल सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रहे कोहली
सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 एथलीट्स की लिस्ट में लगातार दूसरे साल कोहली इकलौते क्रिकेटर रहे हैं। पिछले साल वह 100वें नंबर पर थे, लेकिन इस साल उन्होंने लंबी छलांग लगाई और 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक कोहली ने 26 मिलियन डॉलर (लगभग दो अरब रूपये) की कमाई की है। हालांकि इसमें से 24 मिलियल डॉलर (लगभग एक अरब 81 करोड़ रूपये) विज्ञापन से आए हैं।
ओसाका हैं सबसे ज़्य़ादा कमाई करने वाली महिला एथलीट
पिछले हफ्ते ही जापान की महिला टेनिस सनसनी नाओमी ओसाका ने महानतम सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ दिया था और दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनी थीं। फोर्ब्स के मुताबिक ओसाका ने 37.4 मिलियन डॉलर (लगभग दो अरब 83 करोड़ रूपये) की कमाई पिछले साल प्राइज मनी और विज्ञापनों से कमाई थी। ओवरऑल की लिस्ट में ओसाका 29वें तो वहीं सेरेना 33वें स्थान पर हैं।
नौ प्रतिशत घटी है एथलीट्स की कमाई
फोर्ब्स अपनी लिस्ट तैयार करने के लिए 01 जून, 2019 से प्राइज मनी, सैलरी और विज्ञापन से की जाने वाली कमाई को ध्यान में रखती है। टॉप-100 एथलीट्स की कुल कमाई मिला दें तो पिछले साल यह 3.6 बिलियन डॉलर (लगभग 271 अरब 89 करोड़ रूपये) रही और इसमें नौ प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कोरोना वायरस के कारण एथलीट्स की कमाई आने वाले समय में और गिरेगी।