रॉड्री ने जीता 'बैलन डे ऑर' 2024, रियल मैड्रिड चुना गया साल का सर्वश्रेष्ठ क्लब
मैनचेस्टर सिटी और स्पेन के मिडफील्डर रॉड्री ने 2024 के पुरुष वर्ग का बैलन डे ऑर जीता है। इस स्टार खिलाड़ी ने मैनचेस्टर सिटी को प्रीमियर लीग जीतने में मदद की। इसके साथ-साथ उन्होंने स्पेन को 2024 को यूरोपीय चैम्पियनशिप का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। रोड्री ने ब्राजील के विनिसियस जूनियर और इंग्लैंड के जूड बेलिंघम को पीछे छोड़ते हुए ये प्रतिष्ठित खिताब जीता। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रॉड्री ने स्पेन के लंबे इंतजार को खत्म किया
रॉड्री की जीत ने स्पेनिश प्रशंसकों के लिए 64 साल के इंतजार को खत्म कर दिया। आखिरी बार 2012 में कोई स्पेनिश खिलाड़ी बैलन डे ऑर में शीर्ष-3 में मौजूद था। तब बार्सिलोना के दिग्गज आंद्रे इनिएस्ता उस साल के विजेता लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे। 28 वर्षीय रॉड्री ने सिटी के साथ प्रीमियर लीग, UEFA सुपर कप और फीफा क्लब विश्व कप भी जीता।
बैलन डे ऑर जीतने वाले सिर्फ तीसरे स्पेनिश खिलाड़ी बने रॉड्री
रॉड्री इस खिताब को जीतने वाले स्पेन के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। वह साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने जाने वाले मैनचेस्टर सिटी से पहले खिलाड़ी बने हैं। बता दें कि उनसे पहले स्पेन से लुईस सुआरेज और अल्फ्रेडो डि स्टेफानो बैलन डे ऑर का खिताब जीत चुके हैं। स्टेफानो ने साल 1957 और 1959 में ये सम्मान हासिल किया था जबकि सुआरेज 1960 में इस पुरस्कार को जीतने में सफल हुए थे।
खिताब जीतकर भावुक नजर आए रॉड्री
रियल मैड्रिड चुना गया साल का सबसे बेहतरीन क्लब
रियल मैड्रिड ने क्लब ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता और उनके मैनेजर कार्लो एंसेलोटी पुरुष वर्ग में कोच ऑफ द ईयर चुने गए। हालांकि, पुरस्कार प्राप्त करने के लिए रियल मैड्रिड से कोई भी मौजूद नहीं था। दरअसल, बीते सोमवार को पहले ही यह बताया गया था कि रियल मैड्रिड इस समारोह का बहिष्कार कर रहा है क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि उनके फॉरवर्ड विनीसियस जूनियर बैलन डे ऑर नहीं जीत पाएंगे।
महिलाओं में बोनमाटी ने लगातार दूसरे साल बैलन डे ऑर पुरस्कार जीता
महिला वर्ग में स्पेन की ही एटाना बोनमाटी ने लगातार दूसरे साल बैलन डे ऑर पुरस्कार जीता। उन्होंने 2024 में बार्सिलोना को लीगा एफ, चैंपियंस लीग, स्पेनिश सुपर कप और कोपा डेला रीना खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।