रॉबिन उथप्पा की ओर से IPL में खेली गई मैच विजयी पारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार करियर रहा है।
कर्नाटक के इस स्टार बल्लेबाज को उनके लचीलेपन के लिए जाना जाता था, क्योंकि उन्होंने कई क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीमों को मैच जिताए हैं।
2022 में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले उन्होंने IPL में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
यहां हम उनके द्वारा IPL में खेली गई सर्वश्रेष्ठ मैच जिताऊ पारियों पर नजर डालते हैं।
#1
IPL 2022 में RCB के खिलाफ खेली गई 88 रन की पारी
उथप्पा का सर्वोच्च IPL स्कोर उनके आखिरी सीजन यानी 2022 में आया था।
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरकर उन्होंने डीवाई पाटिल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की।
हालांकि, शुरुआत में उन्होंने थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन आंख जमने के बाद आक्रामक रुख अपना लिया।
उन्होंने 50 गेंदों में 88 रन बनाए। इसकी बदौलत CSK ने 216/4 का स्कोर बनाया और 23 रन से जीत हासिल की।
#2
IPL 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 87 रन की पारी
उथप्पा ने 2017 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए अब बंद हो चुकी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 183 रनों का पीछा करने में मदद की थी।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और मैदान के हर कोने शॉट्स खेले।
उन्होंने कप्तान गौतम गंभीर के साथ 158 रन की अहम साझेदारी निभाई। उथप्पा ने सिर्फ 47 गेंदों में 87 रन बनाए और KKR को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
#3
IPL 2014 में RCB के खिलाफ 83 रन की पारी
उथप्पा ने IPL 2014 में 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। उस सीजन में उनकी सबसे बेहतरीन पारियों में से एक कोलकाता में RCB के खिलाफ आई थी।
KKR के सलामी बल्लेबाज ने अपने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और RCB के गेंदबाजों का जमकर धुनाई की।
उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 83 रन की पारी खेली। इससे KKR ने 195/4 का स्कोर बनाया और बाद में 30 रनों से जीत हासिल की।
#4
IPL 2010 में CSK के खिलाफ 68 की अर्धशतकीय पारी
उथप्पा IPL 2010 में RCB के लिए मध्यक्रम में सनसनीखेज बल्लेबाज थे। उन्होंने उस साल बेंगलुरु मैच में CSK के गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया था।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उथप्पा ने बड़े शॉट्स लगाकर टीम की रनरेट में इजाफा किया।
CSK के गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए। उनकी 38 गेंदों में 68 रनों की पारी से RCB ने 171/5 का स्कोर बनाया। उसके बाद उसने 35 रनों से शानदार जीत दर्ज की।