पाकिस्तान पहली बार लेगा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा, इंग्लैंड में खेला जाएगा तीसरा सीजन
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का तीसरा सीजन अगले महीने खेला जाएगा। टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम पहली बार हिस्सा लेगी। लीग के पहले दो सीजन भारत में खेले गए और अगला इंग्लैंड में खेला जाएगा। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से इसकी मंजूरी मिल गई है। लीग की शुरुआत मार्च 2020 में हुई थी। इसमें पूर्व खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस साल लीग में 9 टीमें हिस्सा लेंगी, पिछले सीजन इनकी संख्या 8 थी।
भारत ने जीते दोनों ही सीजन
लीग का पहला सीजन कोराना महामारी के चलते 2020 और 2021 में खेला गया था। साथ ही दूसरा सीजन 2022 में खेला गया था। पहले सीजन में भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें खेली थीं। 4 मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था। दूसरा सीजन सितंबर 2022 में देहरादून और रायपुर में खेला गया था। टूर्नामेंट के दोनों सीजन में इंडिया लीजेंड्स टीम ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराया था।