जल्द ही भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे ऋषभ पंत- रिकी पोंटिंग
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान के बाहर बैठकर भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। भले ही पंत की जगह केएल राहुल को लगातार विकेटकीपर के तौर पर उतारा जा रहा है, लेकिन पंत अभी पूरी तरह से टीम से बाहर नहीं हुए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर रिकी पोंटिंग को लगता है कि पंत जल्द ही भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे।
जल्द ही प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे पंत- पोंटिंग
ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए पोंटिंग ने कहा कि जल्द ही पंत भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। पोंटिंग ने लिखा, "ऋषभ पंत काफी ज़्यादा टैलेंट रखने वाले युवा खिलाड़ी हैं। IPL में मैं एक बार फिर से उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। मैं श्योर हूं कि वह जल्द ही भारत की प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे।"
अपने अलावा और किसी को दोष नहीं दे सकते हैं पंत- कपिल देव
वहीं भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव का कहना है कि टीम से बाहर होने के लिए पंत खुद को ही दोष दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को अपनी देखभाल खुद करनी होती है। वे खुद को टीम से निकाले जाने या आराम देने का मौका नहीं दे सकते हैं। पंत काफी टैलेंटेड हैं और उन्हें खुद अपना ख्याल रखना होगा। आपमें टैलेंट है तो लोगों को गलत साबित करते रहिए।"
पंत के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर गांगुली ने दिया था ऐसा जवाब
हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी पंत के टीम से बाहर होने को लेकर सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि इससे उनका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने कहा था, "यह कप्तान विराट कोहली का फैसला है। कप्तान और टीम मैैनेजमेंट केएल राहुल का रोल निर्धारित कर रहे हैं।" इसके अलावा उन्होंने कहा था कि विश्व कप 2019 के लिए विकेटकीपर का चुनाव कप्तान, कोच और चयनकर्ता के हिसाब से होगा।
प्रदर्शन और टीम बैलेंस के कारण राहुल को बनाया गया है विकेटकीपर
2019 से अब तक राहुल ने 16 वनडे मैचों में दो शतक और चार अर्धशतकों सहित 718 रन बनाए हैं और 14 टी-20 में सात अर्धशतकों सहित उनके बल्ले से 568 रन निकले हैं। पंत की बात करें तो 2019 के 16 टी-20 मैचों में उन्होंने केवल 252 और 12 वनडे में 305 रन बनाए। राहुल को विकेटकीपर बनाने के बाद मनीष पाण्डेय और शिवम दुबे को लगातार मौके मिल रहे हैं जिससे टीम का बैलेंस सही हुआ है।