भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे वनडे से पहले भारत को लगा झटका, राजकोट नहीं जाएंगे ऋषभ पंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लग सकता है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत टीम के साथ राजकोट नहीं जाएंगे। हालांकि, अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि पंत पहले वनडे में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह दूसरी पारी में मौदान पर नहीं आए थे।
इस तरह चोटिल हुए थे पंत
मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारतीय पारी के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हुए थे। पंत भारतीय पारी के 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस की गेंद पर पुल मारने के चक्कर में चोटिल हुए थे। कमिंस की गेंद पंत के बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर उनके सिर पर लग गई थी। पंत इसी गेंद पर एशटन टर्नर के हाथों कैच आउट हुए थे। इस मैच में पंत ने 28 रन बनाए थे।
पहले वनडे में केएल राहुल ने की थी विकेटकीपिंग
गौरतलब है कि पंत के चोटिल होने के बाद केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभाली थी। बताया जा रहा है कि पंत को रातभर अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया था। BCCI के एक सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी PTI से कहा, "चोटिल ऋषभ पंत भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ राजकोट नहीं जाएंगे। अभी यह साफ नहीं है कि वह दूसरा वनडे खेलेंगे या नहीं।" पंत अगर दूसरा वनडे नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह केएल राहुल ही विकेटकीपिंग करेंगे।
दूसरे वनडे में पंत की जगह मनीष पांडे को मिल सकता है मौका
राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे में अगर ऋषभ पंत भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होते हैं, तो उनकी जगह कर्नाटक के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मनीष पांडे को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है। हालांकि, विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। क्योंकि 19 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले पंत के फिट होने की पूरी संभावना है। ऋषभ पंत दूसरे वनडे के बाद भी टीम से जुड़ सकते हैं।
10 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला वनडे
मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 37.4 ओवर में 258 रन बना लिए। कप्तान आरोन फिंच 110 और डेविड वॉर्नर 128 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले मिचेल स्टार्क ने तीन और पैट कमिंस व केन रिचर्डसन ने दो-दो विकेट हासिल किए।