
ईशांत शर्मा का दावा, विश्व कप 2023 तक फिट नहीं हो पाएंगे ऋषभ पंत
क्या है खबर?
इशांत शर्मा ने कहा कि ऋषभ पंत वनडे विश्व कप 2023 में खेलने के लिए फिट नहीं होंगे।
जियो सिनेमा पर बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऋषभ को नहीं देख पाएंगे। यह कोई छोटी चोट नहीं है। यह बहुत गंभीर दुर्घटना थी। उन्होंने अभी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग शुरू की है। उसके बाद दौड़ना और टर्न लेना, बहुत सारी चीजें हैं, जो एक विकेटकीपर और बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।"
बयान
BCCI ने जारी किया था मेडिकल अपडेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में पुष्टि की थी कि पंत की रिकवरी में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बल्लेबाजी शुरू कर दी है।
इशांत ने कहा, "अच्छी बात यह है कि उनकी दूसरी सर्जरी नहीं हुई। अगर ऐसा होता तो वह और लंबे समय तक बाहर रहते। मुझे नहीं लगता कि वह विश्व कप के लिए निश्चित तौर पर फिट हो पाएंगे। अगर वह IPL के लिए फिट हो जाते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा।"