ऋषभ पंत बनाम संजू सैमसन: टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन?
इस साल जून में टी-20 विश्व कप खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को भारतीय टीम के दल में मौका मिला है। पंत ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 22 नवंबर, 2022 को खेला था। आइए इन दोनों खिलाड़ियों के टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
सैमसन ने खेले हैं 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
सैमसन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.70 की औसत और 133.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 374 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला है। बतौर विकेटकीपर उन्होंने 11 मैचों में कुल 10 शिकार किए हैं, जिसमें 2 स्टंपिंग भी शामिल हैं। सैमसन ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
पंत के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
पंत ने भारत का प्रतिनिधित्व 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किया है, जिसमें 22.43 की औसत और 126.54 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 780 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 65 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं। पंत ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 27 कैच लपके हैं और 9 स्टंप आउट भी किए हैं। इस खिलाड़ी ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में खेला था।
टी-20 क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े
पंत अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 190 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 32.10 की औसत और 145.90 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 4,752 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। सैमसन अब तक 266 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 29.35 की औसत और 134.65 की स्ट्राइक रेट से 6,575 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 44 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
दोनों खिलाड़ियों के IPL करियर पर एक नजर
पंत ने अब तक IPL में 109 मुकाबले खेले हैं। इसकी 108 पारियों में उन्होंने 35.56 की औसत और 149.19 की स्ट्राइक रेट से 3,236 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। सैमसंग ने IPL में अब तक 161 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.96 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट से 4,273 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं।